scriptमहाकुंभ तीर्थयात्रियों के साथ एमपी में भीषण हादसा, एक की मौत, कई घायल | Horrible accident in MP with Maha Kumbh pilgrims | Patrika News
सतना

महाकुंभ तीर्थयात्रियों के साथ एमपी में भीषण हादसा, एक की मौत, कई घायल

Horrible accident in MP with Maha Kumbh pilgrimsघायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सतनाFeb 02, 2025 / 02:56 pm

deepak deewan

Horrible accident in MP with Maha Kumbh pilgrims

Horrible accident in MP with Maha Kumbh pilgrims

महाकुंभ तीर्थयात्रियों के साथ एमपी में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। मध्यप्रदेश के मैहर में यह दुर्घटना हुई। यहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में महाराष्ट्र के इन श्रद्धालुओं में से एक महिला की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। 71 वर्षीय मंगला एकनाथ चक्रवात की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घायल तीर्थयात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
महाकुंभ के श्रद्धालुओं की एक बार मध्यप्रदेश के मैहर के नादन थाना क्षेत्र में पलट गई। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर महिला मंगला एकनाथ के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला

महाकुंभ से लौट रही जो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई उसमें 10 लोग सवार थे। ये सभी यवतमाल जिले के उम्रखेड़ा के​ निवासी थे। कार सवार श्रद्धालु गजानन ने बताया कि महाकुंभ में स्नान के बाद हम सभी वाराणसी गए और फिर अयोध्या में श्रीराम मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद मैहर होते लौट रहे थे तभी कार हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद ड्राइवर को कार खड़ी करके नींद लेने के लिए कहा गया था लेकिन वह नहीं माना और गाड़ी चलता रहा आखिरकार सुबह-सुबह 4 कार सड़क के 10 फिट नीचे गिरकर पलट गई। हादसे में मंगला एकनाथ चक्रवात की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Hindi News / Satna / महाकुंभ तीर्थयात्रियों के साथ एमपी में भीषण हादसा, एक की मौत, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो