
मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…

सांसद गणेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी दिल्ली में मुलाकात की । इस दौरान गणेश सिंह ने गडकरी से सतना से गुजरने वाली सड़कों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की। उन्होंने रामपथ गमन मार्ग अयोध्या से चित्रकूट को बढ़ाकर सतना-मैहर तक विस्तार करने के बाद दूसरे चरण के निर्माण कार्य को पूरा करने की बात की। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 943 दमोह से नागौद के बीच रुके निर्माण कार्य, बमीठा से सतना तक के अधूरे निर्माण, और सतना शहर में 12 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग की। साथ ही, सतना-बेला सड़कों के घटिया निर्माण की जांच कराने और उसे पूरा करने की अपील की।