scriptMP News: एमपी के इस एयरपोर्ट के एयर स्ट्रिप की बढ़ेगी लंबाई | MP News length of airstrip of this airport will increase | Patrika News
सतना

MP News: एमपी के इस एयरपोर्ट के एयर स्ट्रिप की बढ़ेगी लंबाई

MP News: मध्यप्रदेश के सतना एयरपोर्ट में बनी हवाई पट्टी को लेकर चल रहे घमासान में बड़ी राहत मिली है। अब इसे हवाई पट्टी को 1800 मीटर लंबा किया जाएगा।

सतनाMar 29, 2025 / 04:01 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के एयरपोर्ट में निर्मित हवाई पट्टी की पुरानी 1800 मीटर की लंबाई घटकर 1200 मीटर होने के कारण बड़ा बखेड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने भी अपने संज्ञान में लिया था।

अप्रैल में शुरु होगा हवाई पट्टी का सर्वे


सतना एयरपोर्ट में हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने को लेकर सर्वे एंड कार्टो टीम जल्द सतना पहुंचेगी। यह टीम सर्वे की रिपोर्ट सौंपेंगी। जिसके बाद हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाई जाने का निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल, साल 2023 में हुए ऑबस्टेकल सर्वे के लिए सतना में आई हुई टीम ने ओएलएस सर्वे में 1800 मीटर की हवाई पट्टी के लिए 248 बाधाएं चिन्हित की थी, लेकिन इन बाधाओं को लेकर एयरपोर्ट ऑथरिटी के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

एयरपोर्ट में होगा सर्वे


जानकारों के अनुसार कार्टो टीम एयरपोर्ट की कार्टोग्राफी करेगी। इसमें हवाई अड्डे का विस्तृत नक्शा, एयर पोर्ट और रनवे का लेआउट तैयार करेगी। एएमडीबी डेटाबेस के जरिए तैयार इस लेआउट का उपयोग रनवे की योजना और निर्माण में किया जाएगा। इस दौरान यह भी पता चलेगा कि रनवे की लंबाई बढ़ाने में कितने अवरोध हैं।

Hindi News / Satna / MP News: एमपी के इस एयरपोर्ट के एयर स्ट्रिप की बढ़ेगी लंबाई

ट्रेंडिंग वीडियो