scriptसूरत में लव..पटना में शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, दूसरी वाली से शादी करने पहुंच गया चित्रकूट… | mp news Love in Surat marriage in Patna something happened, he reached Chitrakoot to marry the second woman | Patrika News
सतना

सूरत में लव..पटना में शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, दूसरी वाली से शादी करने पहुंच गया चित्रकूट…

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी के बावजूद युवक दूसरी शादी करने के लिए पहुंच गया।

सतनाMay 17, 2025 / 01:43 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बिहार की एक युवती ने लव मैरिज करने के बाद पति पर छोड़ने का आरोप लगाया है। युवक की तलाश में युवती चित्रकूट पहुंच गई। यहां पर उसने कहा कि उसे पति वापस चाहिए।
दरअसल, चित्रकूट के निवासी लवकुश यादव ने चार साल पहले पटना की रहने वाली युवती से लव मैरिज किया था। शादी के बाद दोनों किराए का कमरा लेकर साथ रह रहे थे। अचानक दोनों के बीच मनमुटाव हुआ। जिसके बाद युवक के द्वारा पत्नी से मारपीट की गई। फिर पत्नी को पटना छोड़कर वापस अपने गांव आ गया।
जानकारी के मुताबिक, जब लवकुश पांच साल पहले काम करने के सूरत गया था। तब उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध गहरा होता चला गया और शादी कर ली। दोनों शादी के बाद से ही पटना में रह रहे थे।
इधर, युवती के द्वारा आरोप लगाया गया है कि युवक के द्वारा दोबारा शादी का कदम उसके माता-पिता के कहने पर उठाया गया है। पुलिस के द्वारा महिला से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि मुझे मेरा पति वापस चाहिए। कोई कार्रवाई नहीं चाहिए।

Hindi News / Satna / सूरत में लव..पटना में शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, दूसरी वाली से शादी करने पहुंच गया चित्रकूट…

ट्रेंडिंग वीडियो