दरअसल, चित्रकूट के निवासी लवकुश यादव ने चार साल पहले पटना की रहने वाली युवती से लव मैरिज किया था। शादी के बाद दोनों किराए का कमरा लेकर साथ रह रहे थे। अचानक दोनों के बीच मनमुटाव हुआ। जिसके बाद युवक के द्वारा पत्नी से मारपीट की गई। फिर पत्नी को पटना छोड़कर वापस अपने गांव आ गया।
जानकारी के मुताबिक, जब लवकुश पांच साल पहले काम करने के सूरत गया था। तब उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध गहरा होता चला गया और शादी कर ली। दोनों शादी के बाद से ही पटना में रह रहे थे।
इधर, युवती के द्वारा आरोप लगाया गया है कि युवक के द्वारा दोबारा शादी का कदम उसके माता-पिता के कहने पर उठाया गया है। पुलिस के द्वारा महिला से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि मुझे मेरा पति वापस चाहिए। कोई कार्रवाई नहीं चाहिए।