दरअसल, बुधवार को सतना में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने साधु-संतों लेकर कहा था कि भाजपा ने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को छोड़ दिया जनता के बीच। जाओ हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन की बात करो। और ये सांड…चर रहे हैं दूसरों का खेत। ये जो भारत की पहचान है, धर्म निरपेक्षता की, समाजवाद की। संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सब कुछ चरमरा रही है।
इसके बाद साधु महावीर नाथ ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को सबसे घटिया विधायक बताते कहा कि साधु संत को ये जानता नहीं है, कहीं मिल जाए तो दौड़ाकर-दौड़ाकर पीटूंगा, जानवर जैसा बना दूंगा।
विधायक ने बाद में दी सफाई
विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बातों को लोगों ने व्याख्या की है। साधु-संतों महामंडलेश्वर का काम किसी पार्टी का काम करना नहीं है। साधु-संतों को किसी दल से सहानुभूति हो सकती है, लेकिन प्रचार करना ठीक नहीं। हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं।