scriptएमपी में 7 लाख से ज्यादा समग्र आईडी डुप्लीकेट, दिए गए हटाने के निर्देश | MP News More than 7 lakh Samagra ID duplicates instructions given to remove them | Patrika News
सतना

एमपी में 7 लाख से ज्यादा समग्र आईडी डुप्लीकेट, दिए गए हटाने के निर्देश

MP News: मध्यप्रदेश में बनाई गई समग्र आईडी में बड़ा झोल सामने आया है। जहां सात लाख से ज्यादा समग्र आईडी डुप्लीकेट पाई गई हैं।

सतनाFeb 06, 2025 / 05:30 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में बनी समग्र आईडी में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। जहां मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा परीक्षण किया गया तो सात लाख से ज्यादा सम्रग आईडी डुप्लीकेट पाई गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीएस संजय दुबे ने इन सभी आइडी का सत्यापन कर डुप्लीकेट समग्र आइडी डिलीट करने के निर्देश दिए हैं।

सतना में 12 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट समग्र आईडी


सतना जिले में 12900 समग्र आइडी डुप्लीकेट संभावित पाई गई हैं। प्रदेश में योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के आधार पर दिया जाता है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि एक समग्र आइडी पर एक व्यक्ति को एक ही योजना का लाभ दिया जा सकेगा। साथ ही कई ऐसे लोग पाए गए हैं। जो कि एक से अधिक आईडी बनवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसपर रोक लगाने के लिए समग्र से आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है।
दरअसल, एमपीएसईडीसी समग्र आइडी डाटा से लोगों के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं पिता के नाम का संभावित मिलान किया गया है। जिसमें 7,21,152 डुप्लीकेट समग्र आईडी सामने आईं हैं। सतना में इनकी संख्या 12900 है, जो कि ज्यादातर नगर निगम क्षेत्र की हैं।

सरकार की 19 योजनाओं का गलत लाभ


डुप्लीकेट समग्र आईडी के जरिए प्रदेश सरकार की 19 अलग-अलग योजनाओं का गलत तरीके से लाभ लिया जा रहा है। कई लोग ऐसे हैं जो कि डुप्लीकेट आईडी के जरिए 4 योजनाओं तक का लाभ ले रहे हैं। जबकि एक आईडी पर एक ही योजना का लाभ देने का नियम है।
इस पूरे मामले पर सामाजिक न्याय के उप संचालक सौरभ सिंह का कहना है कि एक व्यक्ति के दो या उससे अधिक डुप्लीकेट आईडी होने का मामला सामने आया है। शासन स्तर पर सूची भेजी गई है। जिसका परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद डुप्लीकेट आईडी हटाने का काम किया जाएगा। जिसमें सिर्फ एक ही आईडी शेष रहेगी।

Hindi News / Satna / एमपी में 7 लाख से ज्यादा समग्र आईडी डुप्लीकेट, दिए गए हटाने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो