सतना में 12 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट समग्र आईडी
सतना जिले में 12900 समग्र आइडी डुप्लीकेट संभावित पाई गई हैं। प्रदेश में योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के आधार पर दिया जाता है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि एक समग्र आइडी पर एक व्यक्ति को एक ही योजना का लाभ दिया जा सकेगा। साथ ही कई ऐसे लोग पाए गए हैं। जो कि एक से अधिक आईडी बनवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसपर रोक लगाने के लिए समग्र से आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है।
सरकार की 19 योजनाओं का गलत लाभ
डुप्लीकेट समग्र आईडी के जरिए प्रदेश सरकार की 19 अलग-अलग योजनाओं का गलत तरीके से लाभ लिया जा रहा है। कई लोग ऐसे हैं जो कि डुप्लीकेट आईडी के जरिए 4 योजनाओं तक का लाभ ले रहे हैं। जबकि एक आईडी पर एक ही योजना का लाभ देने का नियम है।