scriptफर्जी तरीके से बिक गई आदिवासियों को बंटन में दी गई जमीनें | Patrika News
सतना

फर्जी तरीके से बिक गई आदिवासियों को बंटन में दी गई जमीनें

राजस्व अमले की मिली भगत से नयागांव में हो रहा बड़ा खेल
कलेक्टर की बिना अनुमति के आदिवासियों की जमीन बिकी

सतनाFeb 06, 2025 / 09:04 am

Ramashankar Sharma

collector
सतना। सतना-चित्रकूट रोड में कोठी तहसील अंतर्गत नयागांव ग्राम पंचायत में आदिवासियों को बड़े पैमाने पर बंटन की जमीन दी गई थी। लेकिन जैसे ही यहां पर सतना-चित्रकूट रोड के फोरलेन होने की जानकारी सामने आई है तो बड़े पैमाने पर भू-माफिया सक्रिय हो गया है। इन आदिवासियों को बंटन में दी गई अहस्तांतरणीय जमीनों को राजस्व अमले की मिली भगत से बिना कलेक्टर की अनुमति के क्रय-विक्रय का खेल शुरू हो गया है और नियम विरुद्ध तरीके से नामांतरण हो रहा है। हद तो यह हो गया है कि इन जमीनों को तरमीम भी दूसरी जमीन पर की जाकर नामांतरण किया जा रहा है। जिससे विवाद की स्थिति बनने लगी है। इसे लेकर तहसीलदार से शिकायत की गई है। इस मामले में जनपद सदस्य दिव्या तिवारी ने आवेदन देकर आदिवासियों की जमीनों के नियम विरुद्ध क्रय विक्रय पर रोक लगाने के साथ दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।
तीन सरकारी नंबरों पर खेल

जानकारी के अनुसार कोठी तहसील के नयागांव पंचायत में आदिवासियों और अनुसूचित जाति के लोगों को आराजी क्रमांक 33, 27 और 97 में ढाई एकड़ और पांच एकड़ के पट्टे दिए गए हैं। इन सभी के पास पट्टे तो रखे हैं लेकिन आज तक राजस्व विभाग ने इनकी जमीन की तरमीम नहीं की और जमीन नहीं बताई। लिहाजा आदिवासी खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर खेती करते रहे। इस बीच इन जमीनों के बीच से गुजरने वाली सतना-चित्रकूट रोड के फोर लेन होने की जानकारी सामने आई। इसे लेकर यहां पर भू-माफिया सक्रिय हो गया है। बड़े पैमाने पर आदिवासियों को झांसा देकर उनकी कागजात हासिल किए जा रहे हैं, इसके एवज में औने पौने दाम देकर रजिस्ट्री करवाई जा रही है। इसके बाद मैदानी राजस्व अमले की मिली भगत से अहस्तांतरणीय जमीनों का नामांतरण भी करवाया जा रहा है। इससे बड़ा खेल यह है कि नामांतरण किसी और नंबर का हो रहा है और जमीन तरमीम किसी और नंबर की हो रही है।
आज तक पता नहीं आदिवासियों को अपनी जमीन

पट्टा वितरण के बाद राजस्व अमले ने आदिवासियों को कभी उनकी जमीन का सीमांकन करके कब्जा नहीं दिलवाया। न ही नक्शे में वह जमीन तरमीम चिन्हित की। लिहाजा आदिवासी कागजों में भूमि स्वामी बने रहे लेकिन भौतिक तौर पर इन जमीनों पर कब्जा नहीं मिली। अब इन्ही जमीनों को औने पौने दामों में खरीदा बेचा जा रहा है।
इस तरह खेल

नयागांव के आदिवासी हंसा कोल को आराजी क्रमांक 97 में पट्टा दिया गया था। इसे झांसा देकर इसकी जमीन की बिना कलेक्टर की अनुमति के रजिस्ट्री करवा ली गई। अब इस जमीन का नामांतरण भी हो गया। इसके बाद इस जमीन की तरमीम 27 नंबर पर कर दी गई है। ऐसे दर्जनों केस यहां पर हाल के महीनों में किए गए हैं। सतना के कई जमीन कारोबारियों ने यहां इस तरह से जमीनें आदिवासियों से हासिल कर ली हैं।
जांच की मांग

जनपद सदस्य दिव्या मुकेश तिवारी ने कहा कि नयागांव में आदिवासियों के साथ बड़ा छल हो रहा है। अपनी जमीन खोने के बाद आदिवासी अब परेशान घूम रहे हैं। यह जमीने फर्जीवाड़ा करके हथियाई गई है। तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है। अगले दिन कलेक्टर से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की जाएगी।

Hindi News / Satna / फर्जी तरीके से बिक गई आदिवासियों को बंटन में दी गई जमीनें

ट्रेंडिंग वीडियो