यहां पकौड़े खाने के लिए नहीं बुलाया जाता…
कलेक्टर सतीश कुमार एस ने स्पष्ट कहा कि अगर यही रवैया रहा तो पीएम को निलंबन का प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने उप संचालक उद्यान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दफ्तर में बैठकर काम नहीं चलता, फील्ड में जाकर काम करना होता है। यहां बैठक में देखने और पकौड़े खाने के लिए नहीं बुलाया जाता है। इधर, नरवाई जलाने की समीक्षा को लेकर कलेक्टर ने कहा कि नागौद में ज्यादातर घटनाएं दर्ज है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने इलाके में नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकें। साथ ही एनवीडीए और जल निगम के कामों में कुछ लोगों के द्वारा बाधा पैदा करने पर कहा कि इस स्थानीय मुद्दे को दूर कराएं।
वहीं, कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में 3 लाख क्विंटल गेहूं परिवहन के लिए शेष दिख रहा है। सबसे ज्यादा 29 हजार क्विंटल गेहूं नागौद में है। परिवहन में लापरवाही पर डीएम नान को नोटिस जारी करने कहा। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के अधिक परिवहन शेष वाले खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। पीडीएस एसडीएम की जिमेदारी है।