ये भी पढें – जमीन पर लेटे कुंभकरण के सामने कांग्रेस विधायकों ने बजाया बीन, देखें वीडियो
ये है पूरा मामला
मैहर में देवीजी चौकी के गोलामठ मंदिर के पास बुधवार दोपहर गुड्डू कोल नामक युवक ने सडक़ किनारे खम्भे में तौलिया का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सडक़ से आ-जा रहे लोगों ने युवक को लटकता देख चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस(Maihar police) जब तक पहुंची युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि गुड्डू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था। होली से दो दिन पहले गुड्डू की सास लकवे का शिकार हो गई थी। वह पत्नी व बच्चे के साथ सास को देखने और खुद की झाडफ़ूंक कराने हनुमान टोला मैहर स्थित ससुराल आया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोपहर एक बजे खाना खाकर गुड्डू घर के बाहर चला गया था उसके बाद कहीं नजर नहीं आया। उसने खम्भे में आठ फीट की उंचाई पर बंधे तार में तौलिया फंसाकर फांसी लगाई थी।
ये भी पढें – एमपी के खतरनाक हाइवे, यहां हजारों लोगों की हुई दर्दनाक मौत