पीडि़त ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहू अनिशा योगी (30) पत्नी रमेश योगी और उसके दो बेटे हिमांशु योगी (6) व दशरथ योगी (4) निवासी लहसोड़ा रात को घर से कहीं चली गई और आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग रहा।
इसके बाद पुलिस ने खोजबीन की तो घर के पास स्थित एक कुएं में मां और दोनों बेटों के शव मिले। इसके बाद पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला और इसके बाद शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।