scriptREET परीक्षा देने आई अभ्यर्थी के ट्रेन से कटे दोनों पैर? जानें सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई | Both Legs Of REET Exam Girl Candidates Cut Off By Train At Sawai Madhopur railway station Viral Post Fact Check | Patrika News
सवाई माधोपुर

REET परीक्षा देने आई अभ्यर्थी के ट्रेन से कटे दोनों पैर? जानें सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई

Both Legs Of REET Exam Girl Candidates Cut Off: सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर आफ साइड से चढ़ रही थी। इस दौरान जल्दबाजी में युवती ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और ट्रेन रवाना हो गई। इससे युवती के दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए।

सवाई माधोपुरFeb 28, 2025 / 12:01 pm

Akshita Deora

Soical Media Viral Post Fact Check: सोशल मीडिया पर सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें युवती घायल नजर आ रही है। यूज़र्स उस फोटो को शेयर करके लिख रहे है कि युवती रीट का पेपर देने राजस्थान आई थी। वापस घर जाते समय ट्रेन में चढ़ने के दौरान दोनों पैर कट गए। वायरल हो रही पोस्ट की पत्रिका ने पुष्टि की तो मामला अलग निकला। राजस्थान की ये युवती शादी में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान जल्दबाजी में चढ़ने पर दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

REET Exam : रीट परीक्षा पेपर के दौरान हुई प्रसव पीड़ा, बच्ची को दिया जन्म

ये है पूरा मामला

रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह कोटा-हनुमानगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती गिर गई। इससे उसके दोनों पैरो में चोटे आई हैं। घटना के बाद आरपीएफ पुलिस की मदद से युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरपीएफ के अनुसार सुबह कोटा-हनुमानगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन में दीपिका (18) पुत्री सत्यनारायण निवासी कृषि नगर गोविंदपुरा सांगानेर अपने ननिहाल बड़ाखेड़ा (इन्द्रगढ़) शादी में जा रही थी।
वह सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर आफ साइड से चढ़ रही थी। इस दौरान जल्दबाजी में युवती ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और ट्रेन रवाना हो गई। इससे युवती के दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से युवती घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया।

Hindi News / Sawai Madhopur / REET परीक्षा देने आई अभ्यर्थी के ट्रेन से कटे दोनों पैर? जानें सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की पूरी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो