scriptराजस्थान के रणथंभौर और कैलादेवी से आई बड़ी खुशखबरी, 6 शावक हुए फोटो ट्रैप कैमरे में कैद, बढ़ गया कुनबा | Six cubs were captured in photo trap cameras in Ranthambore and Kailadevi | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान के रणथंभौर और कैलादेवी से आई बड़ी खुशखबरी, 6 शावक हुए फोटो ट्रैप कैमरे में कैद, बढ़ गया कुनबा

Ranthambore Tiger Project: बाघिन टी-69 के मादा शावक को टाइगर आइडी टी-122 व इसके नर शावक को टाइगर आइडी टी-123 मिली थी। फिलहाल बाघिन की उम्र छह से सात साल है। यह रणथंभौर की युवा बाघिन है।

सवाई माधोपुरFeb 24, 2025 / 11:27 am

Rakesh Mishra

Ranthambore Tiger Project

पत्रिका फोटो

राजस्थान में रणथंभौर बाघ परियोजना और उसके दूसरे डिविजन यानी करौली का कैलादेवी अभयारण्य दोनों एक साथ वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए हैं। दरअसल रणथंभौर बाघ परियोजना की खंडार रेंज में बाघिन टी 122 चार शावकों के साथ फोटो ट्रेप कमरे में कैद हुई है।
वहीं दूसरी और करौली के कैलादेवी अभ्यारण में बाघिन आरटी 2303 दो शावकों के साथ फोटो ट्रेप कमरे में कैद हुई है। एक साथ दो बाघिनों के शावकों के साथ नजर आने और रणथंभौर और करौली के कैलादेवी अभ्यारण में कुल मिलाकर 6 नए नन्हे मेहमानों के नजर आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है।

नई आइडी भी मिली

बाघिन टी-69 के मादा शावक को टाइगर आइडी टी-122 व इसके नर शावक को टाइगर आइडी टी-123 मिली थी। फिलहाल बाघिन की उम्र छह से सात साल है। यह रणथंभौर की युवा बाघिन है, जो रणथंभौर के नॉन टूरिज्म एरिया में रहती है। बाघिन की टेरेटरी की खंडार रेंज में प्रेत देह, सकरोदा घाटी, कसेरा, आम चौकी, हतयारी दांत, संकरया, जेल खो, कटी घाटी तिराहा, छोर गली वन क्षेत्र है।
यह वीडियो भी देखें

बाघिन के शावकों को जन्म देने की खुशी को वन मंत्री संजय शर्मा ने भी सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया है। वन विभाग से मिली जानकारी बाघिन टी-122 को इसी साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में वनकर्मियों ने गर्भवती देखा था, जिसके बाद अब 22 फरवरी को बाघिन चार शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में कैद हुई। इससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है।

फिर बढ़ा कुनबा

नए नन्हे मेहमानों के कैमरा ट्रैप में कैद होने के बाद रणथंभौर में एक बार फिर से बाघ-बाघिनों का कुनबा बढ़ गया है। अभी यह आंकड़ा बढ़कर 82 पर पहुंच गया है। वर्तमान में रणथम्भौर में 24 बाघ, 25 बाघिन और 32 शावक हैं।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान के रणथंभौर और कैलादेवी से आई बड़ी खुशखबरी, 6 शावक हुए फोटो ट्रैप कैमरे में कैद, बढ़ गया कुनबा

ट्रेंडिंग वीडियो