मंत्री नितिन गडकरी ने दी यह जानकारी
राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन के गंगापुर तथा करौली बाइपास कुल दूरी 33.48 किलोमीटर निर्माण के लिए 963.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-23 कोथून में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के साथ जंक्शन से शुरू होता है और राजस्थान के धौलपुर जिले के पास समाप्त होता है।कहां कितना लंबा बाइपास बनेगा
सूत्रों के अनुसार गंगापुरसिटी से निकलने वाला बाइपास करीब 19 किलोमीटर का होगा। इसके लिए करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। वहीं करौली में यह बाइपास करीब 14 किलोमीटर निकलेगा, जिसकी लागत करीब 511 करोड़ रुपए आएगी। जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने बाइपास के लिए सम्बंधित नगर निकायों से एनओसी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।राजस्थान के 2 नेशनल हाईवे होंगे फोरलेन, जाम से मिलेगा छुटकारा
इनका कहना है
बाइपास निकलने से क्षेत्रवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही वाहन चालकों को कम दूरी के साथ सुगम मार्ग मिल सकेगा।-मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक, गंगापुरसिटी।