scriptराजस्थान के इन दो शहरों की जनता के लिए गुड न्यूज, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा | Bypass will be constructed on National Highway in Gangapur City and Karauli of Rajasthan | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान के इन दो शहरों की जनता के लिए गुड न्यूज, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Rajasthan News: राजस्थान के दो शहरों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अच्छी खबर मिलते ही शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

सवाई माधोपुरApr 05, 2025 / 09:03 am

Anil Prajapat

pm-modi-cm-bhajanlal

पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

Rajasthan National Highway News: सवाई माधोपुर। वाहन चालकों को शहर के भीड़भाड़ भरे माहौल से राहत तथा यात्रा प्रवाह में गति देने के उद्देश्य से गंगापुरसिटी तथा करौली जिले में बाइपास निकाले जाएंगे। इसके लिए केन्द्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को दोनों बाइपास के लिए 963.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
दोनों बाइपास की लम्बाई 33.48 किलोमीटर है। इन बाइपास का निर्माण होने के कारण गंगापुरसिटी से करौली तथा धौलपुर की दूरी और कम हो सकेगी। परियोजना स्वीकृति की जानकारी केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। इसके बाद शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

मंत्री नितिन गडकरी ने दी यह जानकारी

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन के गंगापुर तथा करौली बाइपास कुल दूरी 33.48 किलोमीटर निर्माण के लिए 963.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-23 कोथून में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के साथ जंक्शन से शुरू होता है और राजस्थान के धौलपुर जिले के पास समाप्त होता है।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों और कम मोड़ से बचने के लिए गंगापुरसिटी तथा करौली के बाइपास प्रस्तावित किए हैं। इन परियोजनाओं से दोनों शहरों में भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही सुचारू, सुरक्षित यातायात प्रवाह और यात्रा समय में पर्याप्त कमी सुनिश्चित होगी।

कहां कितना लंबा बाइपास बनेगा

सूत्रों के अनुसार गंगापुरसिटी से निकलने वाला बाइपास करीब 19 किलोमीटर का होगा। इसके लिए करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। वहीं करौली में यह बाइपास करीब 14 किलोमीटर निकलेगा, जिसकी लागत करीब 511 करोड़ रुपए आएगी। जानकारी के अनुसार एनएचएआई ने बाइपास के लिए सम्बंधित नगर निकायों से एनओसी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 2 नेशनल हाईवे होंगे फोरलेन, जाम से मिलेगा छुटकारा

इनका कहना है

बाइपास निकलने से क्षेत्रवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही वाहन चालकों को कम दूरी के साथ सुगम मार्ग मिल सकेगा।
-मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक, गंगापुरसिटी।

यह भी पढ़ें

बदल गया एलिवेटेड रोड का रूट, अब यहां से गुजरेगा

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान के इन दो शहरों की जनता के लिए गुड न्यूज, मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो