scriptTiger Attack : रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान | Ranger Death Tiger Attack in Ranthambore | Patrika News
सवाई माधोपुर

Tiger Attack : रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान

Tiger Attack in Ranthambore: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में जोगीमहल नाका क्षेत्र के पास एक वनकर्मी पर टाइगर के हमले का मामला सामने आया है। हमले में वनकर्मी की मौत हो गई है।

सवाई माधोपुरMay 11, 2025 / 06:14 pm

Kamlesh Sharma

Tiger Attack

Tiger Attack in Ranthambore

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में जोगी महल नाका क्षेत्र के पास रविवार को टाइगर के हमले में रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रेंजर देवेंद्र सिंह को करीब तीन से चार दिन पहले ही गुढ़ा नाके के साथ ही जोगीमहल नाके का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोन नंबर तीन में जोगीमहल पर वर्तमान में कार्य चल रहा है।
दोपहर के समय रेंजर देवेंद्र सिंह गुढ़ा नाका क्षेत्र से जंगल होते हुए जोगीमहल नाका पहुंचे थे और जंगल क्षेत्र में छतरी के पास चल रहे रिनोवेशन के कार्य देख रहे थे। इस दौरान अचानक इन पर टाइगर ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। देवेन्द्र के गर्दन पर बाघ के दांतों और नाखून के निशान भी है। सूचना मिलते ही वनविभाग के आला अफसर जंगल में दौड़े और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लेकर आए, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल घटना को लेकर वनविभाग के अफसरों ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

रणथंभौर में 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गई बाघिन, त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन कर आ रहे थे दादी और पोता

16 अप्रेल को बच्चे पर किया था हमला

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जोन नंबर एक से पांच के क्षेत्र में एक महीने के अंतराल में यह टाइगर के हमले की दूसरी घटना है। बता दें कि 16 अप्रेल को त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर टाइगर के हमले में एक सात साल के मासूम की मौत हो गई थी। यह जोन नंबर एक का क्षेत्र था। इसके बाद वनविभाग ने एहतियात के तौर पर श्रद्धालुओं का प्रवेश भी रोक दिया था। अब फिर से यह घटना जोन नंबर तीन में वनकर्मी पर हमले के रूप में सामने आई है।

यह भी वीडियो देखें

जोन एक से पांच में 14 से अधिक बाघ-बाघिन

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन एक से लेकर पांच में वर्तमान में करीब 14 से 15 बाघ-बाघिनों का मूवमेंट है। पिछले दो माह से इस क्षेत्र में इनका मूवमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ा है। त्रिनेत्र गणेश मार्ग, अमरेश्वर, शेरपुर क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। घटना से कुछ घंटे पहले ही मिश्रदर्रा के पास बाघिन सुल्ताना का अपने बच्चे को मुंह में दबाकर गुफा में शिफ्ट करने का वीडियो भी सामने आया था। वहीं कुछ दिन पहले शेरपुर क्षेत्र सहित अमरेश्वर महादेव व होटल की दीवार के पास शावक के आने पर इसे ट्रेंकुलाइज कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया था।

Hindi News / Sawai Madhopur / Tiger Attack : रणथंभौर में फिर टाइगर ने किया हमला, वनकर्मी की मौत, गर्दन पर मिले बाघ के दांतों-नाखून के निशान

ट्रेंडिंग वीडियो