scriptराजस्थान के इस जिले में बदल गया स्कूल का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश | School timings have changed in this district of Rajasthan too, collector issued orders | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान के इस जिले में बदल गया स्कूल का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

जिले में भीषण गर्मी एवं संभावित हीट वेव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने विद्यालय के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।

सवाई माधोपुरApr 22, 2025 / 09:10 pm

Lokendra Sainger

heat wave in rajasthan

heat wave in rajasthan

सवाईमाधोपुर जिले में भीषण गर्मी एवं संभावित हीट वेव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने विद्यालय समय में आंशिक संशोधन के आदेश जारी किए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि आदेशानुसार जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय 23 अप्रेल से सत्रान्त तक प्रात: 7.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा।
वहीं, शिक्षकीय व गैर-शिक्षकीय स्टाफ तथा संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववत यथावत रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई राजकीय या गैर-राजकीय विद्यालय आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निजी स्कूल कर रहे मनमानी

राजधानी जयपुर में भी गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर ने आठवीं तक की कक्षाओं का समय बदल दिया। लेकिन निजी स्कूलों ने कलक्टर के आदेशों की पालना नहीं की है। मंगलवार को शहर के कई स्कूलों ने पुराने समय पर ही बच्चों की छुट्टी की। कलक्टर ने एक दिन पहले स्कूलों का समय बदलकर सुबह साढ़े बजे से साढ़े 11 बजे तक कर दिया था। स्कूलों की छुट्टी दोपहर एक बजे बाद की गई।
इस मामले में जयपुर संयुक्त अभिभावक संघ ने विरोध दर्ज करवाया है। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

चूरू को CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, 90 करोड़ की लागत से यहां बनेगा एलिवेटेड रोड

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान के इस जिले में बदल गया स्कूल का समय, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो