वहीं, शिक्षकीय व गैर-शिक्षकीय स्टाफ तथा संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववत यथावत रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई राजकीय या गैर-राजकीय विद्यालय आदेशों की अवहेलना करता है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निजी स्कूल कर रहे मनमानी
राजधानी जयपुर में भी गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर ने आठवीं तक की कक्षाओं का समय बदल दिया। लेकिन निजी स्कूलों ने कलक्टर के आदेशों की पालना नहीं की है। मंगलवार को शहर के कई स्कूलों ने पुराने समय पर ही बच्चों की छुट्टी की। कलक्टर ने एक दिन पहले स्कूलों का समय बदलकर सुबह साढ़े बजे से साढ़े 11 बजे तक कर दिया था। स्कूलों की छुट्टी दोपहर एक बजे बाद की गई। इस मामले में जयपुर संयुक्त अभिभावक संघ ने विरोध दर्ज करवाया है। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।