scriptRajasthan: बाघिन एरोहेड की मौत के बाद बाघ गणेश में दिखे बोन ट्यूमर के लक्षण, डब्ल्यूआइआइ भेजे फोटो जानें, पूरा मामला | WII sent Ganesh's photos... Know who is Ganesh who showed symptoms of bone tumor | Patrika News
सवाई माधोपुर

Rajasthan: बाघिन एरोहेड की मौत के बाद बाघ गणेश में दिखे बोन ट्यूमर के लक्षण, डब्ल्यूआइआइ भेजे फोटो जानें, पूरा मामला

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का बाघ गणेश (टी-120) पिछले एक माह से बीमारी से जूझ रहा है। उसका एक कैनाइन भी टूट चुका है। चिकित्सकों के अनुसार बाघ बीमार तो है, लेकिन लगातार मूवमेंट कर रहा है। ऐसे में विभाग ने गणेश के फोटो देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ) के विशेषज्ञों को भेजे हैं।

सवाई माधोपुरJun 30, 2025 / 02:45 pm

anand yadav

बाघ टी-120 में दिखे बोन ट्यूमर के लक्षण, पत्रिका फोटो

Sawai madhopur: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का बाघ गणेश (टी-120) पिछले एक माह से बीमारी से जूझ रहा है। उसका एक कैनाइन भी टूट चुका है। चिकित्सकों के अनुसार बाघ बीमार तो है, लेकिन लगातार मूवमेंट कर रहा है। ऐसे में विभाग ने गणेश के फोटो देहरादून स्थित वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ) के विशेषज्ञों को भेजे हैं। हालांकि वनविभाग ने बाघ के बोन ट्यूमर होने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन एहतियात के तौर पर बाघ की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। बाघिन एरोहेड की मौत के बाद फिर से अन्य बाघों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

पिछले एक माह से बीमारी से जूझ रहा टी-120

वनविभाग के अनुसार सर्वप्रथम नौ मई को बाघ के दांये पैर के ऊपर गर्दन की तरफ एक निशान देखा गया था। इस दौरान पाया कि बाघ का एक कैनाइन भी टूटा है। इसके बाद से ही मॉनिटरिंग की जा रही है।
विभाग का कहना है कि यह निशान सूजन भी हो सकती है। हालांकि अभी तक बाघ का उपचार करने का फैसला नहीं किया गया है। मूवमेंट के अनुसार बाघ को स्वस्थ बताया जा रहा है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघ, पत्रिका फोटो

रिपोर्ट का इंतजार

वनविभाग फिलहाल डब्ल्यूआइआइ की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। यदि फोटो में बाघ को किसी बीमारी का अंदेशा होता है अथवा बाघ को कोई परेशानी होती है तो बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों के अनुसार ब्लड़ सैंपल लेकर उसे देहरादून जांच के लिए भेजा जा सकता है।

इनका कहना है…

बाघ गणेश के फोटो डब्ल्यूआइआइ भिजवाए गए हैं। देहरादून के चिकित्सकों के दिशा-निर्देश के अनुसार बाघ की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। फिलहाल मूवमेंट के दौरान बाघ स्वस्थ नजर आ रहा है।
अनूप के आर, सीसीएफ, रणथम्भौर बाघ परियोजना

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan: बाघिन एरोहेड की मौत के बाद बाघ गणेश में दिखे बोन ट्यूमर के लक्षण, डब्ल्यूआइआइ भेजे फोटो जानें, पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो