scriptहर-हर भोले के जयकारों के बीच जमकर उड़ा गुलाल | Gulal was thrown in abundance amidst the chants of Har Har Bhole | Patrika News
सीहोर

हर-हर भोले के जयकारों के बीच जमकर उड़ा गुलाल

हर-हर भोले, बम बम भोले के गूंजते जयकारे, हर तरफ उड़ता अबीर गुलाल और डीजे पर बजते भगवान के भजन पर नृत्य करते हुए लोग…यह दृश्य शनिवार को सीहोर में दिखा। हर साल की तरह इस बार भी खेली गई महादेव की होली में हजारों लोग शामिल होकर साक्षी बने। काशी, मथुरा, बरसाने की तर्ज […]

सीहोरMar 16, 2025 / 12:11 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में मौजूद लोग।

हर-हर भोले, बम बम भोले के गूंजते जयकारे, हर तरफ उड़ता अबीर गुलाल और डीजे पर बजते भगवान के भजन पर नृत्य करते हुए लोग…यह दृश्य शनिवार को सीहोर में दिखा। हर साल की तरह इस बार भी खेली गई महादेव की होली में हजारों लोग शामिल होकर साक्षी बने। काशी, मथुरा, बरसाने की तर्ज पर खेली गई महादेव की होली में लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। क्या बड़े क्या छोटे, क्या महिलाएं, क्या युवतियां सब पर होली का खुमार चढ़ा हुआ था। महादेव की होली में शामिल होने दो दिन पहले से ही देश के कई हिस्सों से श्रद्धालुओं का कुबेरेश्वर धाम आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था।

पूजा के बाद जुलूस की शुरुआत हुई

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सुबह शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव को केशर से युक्त एक लोटा जल अर्पित किया। चमत्कारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चल समारोह शुरु हुआ। हुरियारे डीजे, ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे, जबकि कलाकरकरतब दिखा रहे थे। हाथी अलग आकर्षण का केंद्र बने। रथ में सवार पंडित मिश्रा ने जनता का अभिवादन किया।

मशीन का किया इंतजाम

विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा के अनुसार महादेव की होली खेलने वाहनों पर चार से अधिक आधुनिक मशीनों का इंतजाम किया था। अबीर, गुलाल और फू लों को मशीन में डालकर आस्थावान श्रद्धालुओं पर बरसाया गया। महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरियों की टीम भी जुलूस में शामिल हुई। झांकियां और झाबुआ आदि के नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। जुलूस गांधी रोड, बड़ा बाजार ,खंजाची लाइन, मुख्य मार्ग होता हुआ दोपहर एक बजे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचा, जहां समापन हुआ। 17 मार्च को आष्टा में महादेव की होली खेली जाएगी।

कदम से कदम मिलाकर आपसे संघर्ष को तैयार हैं


इधर ओवैसी के एक बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंडित मिश्रा ने कहा कि ओवैसी ये भूल रहे कि वह भारत में रह रहे हैं, ये पाकिस्तान नहीं है जो सहन किया जाएगा। ये भारत है। यहां हर सनानती शेर बनकर जीता है। आप (ओवैसी) संघर्ष की बात करते हो तो हम भी कदम से कदम मिलाकर आपसे संघर्ष को तैयार हैं।

Hindi News / Sehore / हर-हर भोले के जयकारों के बीच जमकर उड़ा गुलाल

ट्रेंडिंग वीडियो