पूजा के बाद जुलूस की शुरुआत हुई
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सुबह शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव को केशर से युक्त एक लोटा जल अर्पित किया। चमत्कारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद चल समारोह शुरु हुआ। हुरियारे डीजे, ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे, जबकि कलाकरकरतब दिखा रहे थे। हाथी अलग आकर्षण का केंद्र बने। रथ में सवार पंडित मिश्रा ने जनता का अभिवादन किया।मशीन का किया इंतजाम
विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा के अनुसार महादेव की होली खेलने वाहनों पर चार से अधिक आधुनिक मशीनों का इंतजाम किया था। अबीर, गुलाल और फू लों को मशीन में डालकर आस्थावान श्रद्धालुओं पर बरसाया गया। महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरियों की टीम भी जुलूस में शामिल हुई। झांकियां और झाबुआ आदि के नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। जुलूस गांधी रोड, बड़ा बाजार ,खंजाची लाइन, मुख्य मार्ग होता हुआ दोपहर एक बजे मनकामेश्वर मंदिर पहुंचा, जहां समापन हुआ। 17 मार्च को आष्टा में महादेव की होली खेली जाएगी।कदम से कदम मिलाकर आपसे संघर्ष को तैयार हैं
इधर ओवैसी के एक बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंडित मिश्रा ने कहा कि ओवैसी ये भूल रहे कि वह भारत में रह रहे हैं, ये पाकिस्तान नहीं है जो सहन किया जाएगा। ये भारत है। यहां हर सनानती शेर बनकर जीता है। आप (ओवैसी) संघर्ष की बात करते हो तो हम भी कदम से कदम मिलाकर आपसे संघर्ष को तैयार हैं।