scriptमहिला बाल विकास की योजनाओं से नहीं, गाय के दूध से मिटेगा कुपोषण | Malnutrition will be eradicated by cow's milk, not by women and child development schemes | Patrika News
सीहोर

महिला बाल विकास की योजनाओं से नहीं, गाय के दूध से मिटेगा कुपोषण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को शिवमहापुरण, रुद्राक्ष महोत्सव के समापन अवसर पर सीहोर के चितावलियाहेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की, इसके बाद वे श्रद्धालुओं से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा […]

सीहोरMar 04, 2025 / 08:02 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

शिवमहापुराण कथा में श्रद्धालुओं का अभिवादन करते मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को शिवमहापुरण, रुद्राक्ष महोत्सव के समापन अवसर पर सीहोर के चितावलियाहेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले व्यासपीठ का पूजन कर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की, इसके बाद वे श्रद्धालुओं से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने प्रदेशभर में गोशालाओं का निर्माण किया है और गोशालाओं में गोमाता के लिए प्राकृतिक परिवेश उपलब्ध करा रहे हैं। गो-माता परमात्मा की हम पर असीम कृपा है। गो-माता प्रकृति और परमात्मा के बीच संबंध का सूत्र है। बेसहारा, अशक्त और वृद्ध गो-माताओं के आश्रय के लिए भोपाल सहित सभी बड़े नगर निगमों में 10 हजार क्षमता की गो-शालाएं बनाई जाएगी। दुग्ध उत्पादन पर भी प्रोत्साहन स्वरूप बोनस प्रदान किया जाएगा। दस से अधिक गाय पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा। गांव-गांव में गोपालन और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही गोशाला चलाने वालों को प्रति गाय 20 रुपए के स्थान पर 40 रुपए का अनुदान देकर गो-शालाओं को सक्षम बनाया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हम तो कह रहे हैं कि महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से कुपोषण नहीं मिटेगा, कुपोषण गाय के दूध से खत्म होगा। आप घर में गाय का दूध उपलब्ध करा दो तो पूरा कुपोषण दूर हो जाएगा। आगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के साथ सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही है।


कांग्रेस ने किया विरोध


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान का कांग्रेस ने विरोध किया है। जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि सरकार को तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग बंद देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका से लेकर हर उस कर्मचारी को गाली दी है जो महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनओं के क्रियान्वयन के लिए रात-दिन एक कर रहा है। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस ने केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला भी जलाया, कहा भाजपा के मंत्री जनता के मांग पत्रों को भीख पात्र बता रहे हैं।

Hindi News / Sehore / महिला बाल विकास की योजनाओं से नहीं, गाय के दूध से मिटेगा कुपोषण

ट्रेंडिंग वीडियो