कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जब से मुख्यमंत्री लड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना शुरू हुई है, तब से बेटियां बोझ नहीं बल्कि वरदान बन गई हैं। अब बेटी के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है। हर माता पिता का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से करें, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पता। गरीब माता-पिता के इस सपने को प्रदेश सरकार साकार कर रही है और अब बेटियों की शादी धूमधाम से हो रही है। उन्होंने कहा की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना चलाकर प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए अनेकों हितग्राही मूलक योजनाएं चलाई जा रहीं है। इन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष नावड़ी बाई, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, जिला पंचायत सदस्य शंकर पटेल, सरपंच शीला कैलाश वर्मा, एसडीएम तन्मय वर्मा, जनपद पंचयात सीईओ नमिता बघेल आदि मौजूद थे।