script426 जोड़ों ने लिए सात फेरे, जन प्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद | Patrika News
सिवनी

426 जोड़ों ने लिए सात फेरे, जन प्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम

सिवनीFeb 19, 2025 / 01:02 pm

ashish mishra


सिवनी. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में 426 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस दौरान विधायक सिवन दिनेश राय, केवलारी विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया, जनपद अध्यक्ष किरण भलावी अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय, डिप्टी कलेक्टर रेखा देशमुख सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद थे। अतिथियों द्वारा नवविवाहितों पर चांवल एवं पुष्प की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। विवाह पश्चात नवदंपतियों में प्रत्येक को 49-49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 190 जोड़ों ने हिन्दू रीति रिवाज, 218 आदिवासी रिवाजों से एवं 07 जोड़े ने मुस्लिम तथा 11 जोड़े ने बौद्ध रीति रिवाज से विवाह किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग के लिए संचालित योजना के तहत आयोजित इस समारोह के दौरान वर-वधू और परिजनों में खुशी की लहर रही।

Hindi News / Seoni / 426 जोड़ों ने लिए सात फेरे, जन प्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो