scriptFarmer: किसान भुगतान के लिए लगा रहे चक्कर, मंडी सचिव के पास समय नहीं | F Farmers are making rounds for payment, Mandi Secretary does not have time | Patrika News
सिवनी

Farmer: किसान भुगतान के लिए लगा रहे चक्कर, मंडी सचिव के पास समय नहीं

दो माह से दो-दो दिन की मांग रहे मोहलत, जिले का हाल बेहाल, किसान हो रहे परेशान

सिवनीFeb 21, 2025 / 02:55 pm

ashish mishra

सिवनी. शासन एक तरफ किसानों को हित की बात करती है, उनके लिए बेहतर योजनाएं और बेहतर सुविधाओं की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर है। जिले का किसान कभी पानी के लिए तो कभी अपनी उपज का दाम पाने के लिए चक्कर लगा रहा है। दो माह पूर्व किसानों ने कृषि उपज मंडी में अपनी मक्का की उपज बेची। व्यापारी ने बोली लगाकर खरीदी और फिर बिना भुगतान किए रफू चक्कर हो गया। अब किसान भुगतान के लिए कभी व्यापारी के यहां तो सभी मंडी सचिव के यहां चक्कर लगा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि हर बार मंडी सचिव प्रकाश मार्को किसानों से भुगतान के लिए दो-दो दिन का समय मांग रहे हैं। किसानों ने बताया कि अब सचिव ने फोन भी उठाना बंद कर दिया है। अगर भूल से उठा भी लिया तो यही कहते हैं कि तुम लोग किसी भी समय फोन कर दे देते हो। दो दिन में भुगतना हो जाएगा।
यह है नियम
मंडी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार कृषि उपज मंडी में किसान से अनाज खरीदने के बाद व्यापारी को भुगतान करना होता है। जब तक किसान का भुगतान नहीं हो जाता तब तक व्यापारी मंडी से अनाज बाहर नहीं ले जा सकता है। किसानों को भुगतान तुरंत या फिर समय-सीमा में करना होता है। नियम के अनुसार अगर व्यापारी ने भुगतान में देरी की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। मंडी समिति का यह दायित्व है कि वह किसानों के हितों की रक्षा करे और भुगतान संबंधी विवादों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करे। सवाल यह भी है कि बिना भुगतान के मंडी समिति ने व्यापारी को खरीदा हुआ अनाज कैसे बाहर ले जाने दिया।
एक नहीं कई किसानों का बकाया
गोपालगंज निवासी किसान संजय कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि दो माह पूर्व मंडी में लगभग 59 कुंतल मक्का बेची थी। जिसका एक लाख 33 हजार रुपए भुगतान होना है। उनके साथ ही आमगांव, कटंगी, बलारपुर सहित अन्य गांव के कई किसान हैं जिनका फसल का बकाया है। व्यापारी ने आज तक भुगतान नहीं किया। उसके संस्था पर जाओ तो ताला लगा रहता है। मंडी सचिव से बात करने पर वह हमेशा दो दिन में भुगतान होने का आश्वासन देते हैं। किसानों ने बताया कि एसडीएम से भी भुगतान न होने की शिकायत की गई थी। उन्होंने मंडी सचिव को फटकार भी लगाई थी। उस समय भी सचिव ने दो दिन में भुगतान होने की बात कही थी, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले।
लोन से ले रखा है टै्रक्टर, देनी है उधारी
किसानों का कहना है कि उन्होंने फसल उगाने के लिए काफी मेहनत की है। बीज दुकान से उधार लिया है। लोन पर ट्रैक्टर ले रखा है। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से दो लाख रुपए का लोन लिया हुआ है। फसल का भुगतान हो जाता तो इन सबसे राहत मिलती। इसके अलावा अगली फसल के लिए भी सोचते। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।
इनका कहना है…
किसानों के भुगतान के लिए निर्देश दिया गया था। अगर नहीं हुआ है तो मै दिखवाती हूं। किसानों की समस्या हर हाल में दूर की जाएगी।
संस्कृति जैन, कलेक्टर

किसानों को भुगतान दो दिन में हो जाएगा। मैं अभी बाहर हूं। बाद में बात करता हूं।
प्रकाश मार्को, सचिव, कृषि उपज मंडी समिति

Hindi News / Seoni / Farmer: किसान भुगतान के लिए लगा रहे चक्कर, मंडी सचिव के पास समय नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो