Big news: शकुंतला राइस मिल को जांच एजेंसी ने किया सील
शिकायत पर कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच करने पहुंची थी टीम
सिवनी. औद्योगिक क्षेत्र भुरकल खापा स्थित शकुंतला राइस मिल को जांच एजेंसी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(ईओडब्लू) ने दो दिन तक गहन जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार को सील कर दिया। इस कार्रवाई से जिले के राइस मिलर्स में हडक़ंप मच गया। उल्लेखनीय है कस्टम मिलिंग में घोटाले को लेकर भोपाल में ईओडब्ल्यू से शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर बुधवार को जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम सिवनी में शकुंतला राइस मिल में जांच करने पहुंची थी। टीम ने दो दिनों तक जांच की। मिल से कई अहम दस्तावेज जब्त किए। बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू भोपाल को शिकायत मिली थी कि मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग में भारी अनियमितता की जा रही है। राइस मिल राइस मिलर्स के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल की है। बताया जाता है टीम को जांच के दौरान अनियमितता और घोटाले के सबूत मिले हैं। दस्तावेज की गहन जांच पड़ताल के बाद टीम एफआईआर भी दर्ज करा सकती है।
Hindi News / Seoni / Big news: शकुंतला राइस मिल को जांच एजेंसी ने किया सील