कंपनी ने खुद को बड़ा बताने के लिए ज्यारतनाका पर एक बड़ा ऑफिस भी खोला था। शहर के कई लोगों को अधिकारी और एजेंट भी बनाया। झांसा कुछ ऐसा दिया कि लोग धीरे-धीरे उनकी बातों में आने लगे और फिर फंसते चले गए।
पल्स इंडिया लि. चिटफंड कंपनी ने जिले के कई क्षेत्रों में 50 से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी की। निवेशकों ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कंपनी के डायरेक्टर आज भी पकड़ से दूर हैं।
शहर या फिर जिले में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा दिए। इसमें से कुछ लोग सामने आए तो कुछ लोग इस शर्म में शिकायत दर्ज नहीं कराते कि उन्हें परेशान होना पड़ेगा।
चिटफंड कंपनियों के कई प्रकरण में चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं। कई प्रकरण में आरोपी फरार हैं। इनकी जांच अभी चल रही है। पल्स इंडिया लि. नाम की चिटफंड कंपनी के संबंध में जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी लेंगे और कार्रवाई की जाएगी।
सतीश तिवारी, टीआई, कोतवाली