scriptCrime: एक-एक रुपए जोडकऱ किए थे दो लाख जमा, एक दिन में ही ले भागी चिटफंड कंपनी | Crime: 2 lakhs were deposited by saving one rupee at a time, the chit fund company ran away in a day | Patrika News
सिवनी

Crime: एक-एक रुपए जोडकऱ किए थे दो लाख जमा, एक दिन में ही ले भागी चिटफंड कंपनी

12 साल से न्याय का इंतजार, कई निवेशकों से हुई थी लाखों की ठगी, नहीं मिला पैसा

सिवनीApr 17, 2025 / 02:49 pm

ashish mishra

jsm
सिवनी. जिले में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पाई-पाई जोडकऱ महिनों पैसे इक_ा किए और एक ही पल में चिटफंड कंपनियां उनका पैसा लेकर फरार हो गई। कई मामलों में अपराधी सलाखों के पीछे हैं तो अधिकतर मामलों में अब तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। इन्हीं में से एक हैं आधुनिक कॉलोनी निवासी नरेश कुमार सनोडिया। जिन्होंने वर्ष 2012 में पल्स इंडिया लि. नाम की कंपनी में दो लाख रुपए एफडी किया था। कंपनी ने वादा किया था कि पांच साल में पैसा डबल हो जाएगा। इसके अलावा नरेश हर माह छह सौ रुपए भी जमा कर रहे थे। इसमें अलग मुनाफा का लालच दिया गया था। उन्होंने जब कंपनी में पड़ताल की तो कहा गया कि दिल्ली बेस्ड पल्स इंडिया लि. कंपनी रियल एस्टेट का कारोबार करती है। यह अपने ग्राहकों के लिए जमीन गिरवी नामा रखती है। अगर आप एफडी करेंगे तो जमीन आपके नाम हो जाएगी और जब आपका पैसा वापस हो जाएगा तो आप जमीन कंपनी के नाम कर देना। इन सब लाचल में फंसकर नरेश सनोडिया ने अपनी जमा पूंजी कंपनी में जमा कर दी। कंपनी ने कुछ दिन ठीक से काम किया। कुछ निवेशकों के पैसे भी लौटाए और फिर जब लोगों का भरोसा हो गया तो कईयों के पैसे लेकर चंपत हो गई। नरेश सनोडिया आज भी अपने पैसे का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर मूल धन भी मिल जाए तो भी संतोष कर लूंगा।
ज्यारत नाका पर खोला गया था ऑफिस
कंपनी ने खुद को बड़ा बताने के लिए ज्यारतनाका पर एक बड़ा ऑफिस भी खोला था। शहर के कई लोगों को अधिकारी और एजेंट भी बनाया। झांसा कुछ ऐसा दिया कि लोग धीरे-धीरे उनकी बातों में आने लगे और फिर फंसते चले गए।
लाखों रुपए की ठगी
पल्स इंडिया लि. चिटफंड कंपनी ने जिले के कई क्षेत्रों में 50 से अधिक लोगों से लाखों रुपए की ठगी की। निवेशकों ने पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन कंपनी के डायरेक्टर आज भी पकड़ से दूर हैं।
पीडि़त खुलकर नहीं आते सामने
शहर या फिर जिले में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने चिटफंड कंपनी के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा दिए। इसमें से कुछ लोग सामने आए तो कुछ लोग इस शर्म में शिकायत दर्ज नहीं कराते कि उन्हें परेशान होना पड़ेगा।
इनका कहना है…
चिटफंड कंपनियों के कई प्रकरण में चालान न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं। कई प्रकरण में आरोपी फरार हैं। इनकी जांच अभी चल रही है। पल्स इंडिया लि. नाम की चिटफंड कंपनी के संबंध में जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी लेंगे और कार्रवाई की जाएगी।
सतीश तिवारी, टीआई, कोतवाली

Hindi News / Seoni / Crime: एक-एक रुपए जोडकऱ किए थे दो लाख जमा, एक दिन में ही ले भागी चिटफंड कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो