scriptFarmer: अन्नदाताओं पर कहर, चंद मिनट में खाक हुई 13 एकड़ में लगी फसल | Disaster for the farmers, the crop grown on 13 acres was destroyed in a few minutes | Patrika News
सिवनी

Farmer: अन्नदाताओं पर कहर, चंद मिनट में खाक हुई 13 एकड़ में लगी फसल

छपारा के खटकर गांव में हुई घटना

सिवनीMar 29, 2025 / 05:26 pm

ashish mishra

सिवनी. जिले में लगभग हर दिन जंगल, घरों, झोपड़ी, फसलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे लोगों का बड़ा नुकसान हो रहा है। जिले में लगातार गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार सुबह छपारा के खटकर गांव में फसल में आग लग गई। देखते ही देखते चंद मिनटों में 13 एकड़ खेत में लगी फसल जलकर खाक हो गई। किसान मतीन पटेल ने बताया कि अचानक लगी आग पर काबू करने का भी समय नहीं मिल पाया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल वाहन और स्थानीय किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं राजस्व विभाग से पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि बीते एक हफ्ते में आधा दर्जन से अधिक खेतों में आग लगने की घटना हो चुकी है। किसानों ने बताया कि चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। हवा तेज होने की वजह से आग बढ़ती गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास के खेतों में लगी फसल भी चपेट में आ जाती।
महज एक दमकल वाहन
छपारा तहसील में 156 गांव एवं दो वन ग्राम है। अगर इन क्षेत्रों में आग लग गई तो महज एक दमकल वाहन की ही सुविधा मौजूद है। हैरानी की बात यह है कि एक तरफ शासन अन्नादाताओं को बढ़ावा देने की बात कहती है। दूसरी तरफ प्रर्याप्त संसाधन भी मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि सूचना के बावजूद काफी समय बाद घटनास्थल पर दमकल वाहन पहुंच रही है।
बीते एक हफ्ते में आग लगने की प्रमुख घटना

बीते एक हफ्ते में जिले में आधा दर्जन से अधिक आग लगने की घटना हो चुकी है। 26 मार्च को दलसागर के पास भैरोगंज मार्ग पर दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं 25 मार्च को लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के जैतपुरकलां में लगभग एक दर्जन किसानों के 75 एकड़ में लगी फसल में आग लग गई। जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। वहीं कुरई विकासखंड के राजस्व ग्राम डूंगरिया से लगे जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग गांव के समीप पहुंच गई और लगभग 90 एकड़ में आग फैल गई। वहीं छपारा के खापा गांव में विद्युत लाइन की वजह से एक किसान के खेत में आग लग गई थी। हालांकि किसानों की सजगता से बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Hindi News / Seoni / Farmer: अन्नदाताओं पर कहर, चंद मिनट में खाक हुई 13 एकड़ में लगी फसल

ट्रेंडिंग वीडियो