शिक्षक और कर्मचारी संगठनों ने शुक्रवार को लखनादौन के तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें महिला शिकायतकर्ता पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई।
शासकीय हाईस्कूल करनपुर में प्राचार्य लखनादौन निवासी मोहनलाल साहू के खिलाफ एक महिला ने 181 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इस शिकायत को आधार बनाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे वह तनाव में आ गए और 27 मार्च को हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई।
कर्मचारियों का आरोप है कि 181 हेल्पलाइन का गलत इस्तेमाल हो रहा है, जिससे अधिकारी और कर्मचारी मानसिक तनाव में आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी शिकायतों की गहन जांच हो और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने इस मामले में कर्मचारियों के आवेदन को जांच में ले लिया है और शिकायतकर्ता के खिलाफ लगे आरोपों की पड़ताल की जा रही है।