scriptFarmer: कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन कार्यों का किया अवलोकन | Farmer: Collector observed wheat procurement work | Patrika News
सिवनी

Farmer: कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन कार्यों का किया अवलोकन

नोडल अधिकारी को प्रतिदिन निरीक्षण न करने एवं खाद्य अधिकारी को अनुपस्थित होने पर नोटिस

सिवनीMay 11, 2025 / 01:38 pm

ashish mishra

सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन ने गुरुवार को बरघाट विकासखंड के ग्राम बोरीकला एवं विजयपानी का निरीक्षण कर जलगंगा अभियान अंतर्गत किए जा रहे जल संरक्षण तथा संवर्धन कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम बोरीकला में किए जा रहे अमृतसरोवर कार्यों की गुणवत्ता एवं कार्यप्रगति का अवलोकन कर कार्यों की सराहना की एवं विजयपानी में अमृत सरोवर कार्यों का पुन: अवलोकन करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को दिए। कलेक्टर ने बरघाट विकास खंड के मानसी वेयर हाउस का भी निरीक्षण कर गेहूं उपार्जन कार्यों का अवलोकन किया। केन्द्र प्रभारी से उपार्जित गेहूं एवं पंजीकृत किसानों की जानकारी लेकर एफएक्यू मानक का ही गेहूं उपार्जित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपार्जन केन्द्र नोडल अधिकारी को प्रतिदिन निरीक्षण न करने को लेकर कारण बताओ नोटिस एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाई गईं खाद्य निरीक्षक रीता मर्सकोले को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Seoni / Farmer: कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन कार्यों का किया अवलोकन

ट्रेंडिंग वीडियो