इन 8 विकासखंडों के 75 स्कूलों को जारी हुआ नोटिस
— सिवनी विकासखंड के 9 प्राइवेट स्कूल
— कुरई विकासखंड के 8 प्राइवेट स्कूल
— घंसौर विकासखंड के 3 प्राइवेट स्कूल
— बरघाट विकासखंड के 13 प्राइवेट स्कूल
— धनौरा विकासखंड के 7 प्राइवेट स्कूल
— लखनादौन विकासखंड के 2 प्राइवेट स्कूल
— केवलारी विकासखंड के 15 प्राइवेट स्कूल
— छपारा विकासखंड के 18 प्राइवेट स्कूल नामी स्कूलों ने भी नियमों को तोड़ा
जिन 75 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें कई नामी स्कूल भी शामिल हैं जिन्होंने किताब, यूनिफार्म, फीस आदि के विषय में पूर्व से ही निर्देशित नियमों का पालन नहीं किया है। जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने बताया कि स्कूल फीस का जो स्ट्रेक्चर है, उसके अनुसार स्कूल प्रबंधन ने कार्य नहीं किया है। नियम अनुसार 10 प्रतिशत के अंदर वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन उसकी जानकारी अभिभावकों को भी होनी चाहिए। नोटिस में फीस वृद्धि का कारण सहित जबाव मांगा गया है।