scriptएमपी के इस जिले में 75 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी… | mp news District Education Officer issued notice to 75 private schools | Patrika News
सिवनी

एमपी के इस जिले में 75 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी…

mp news: प्राइवेट स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर शासन की गाइड लाइन और निर्देश का पालन न करने के कारण जारी हुआ नोटिस…।

सिवनीApr 23, 2025 / 09:34 pm

Shailendra Sharma

seoni
mp news: मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की फीस में वृद्धि को लेकर शासन की गाइड लाइन और निर्देश जारी किए हैं, इसके बावजूद कई स्कूल अपने तरीके से काम कर रहे हैं। यही स्थिति सिवनी जिले के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आई है। जिले के 75 प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों से ली जाने वाली स्कूल फीस तो बढ़ाई है, लेकिन नियमानुसार जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नहीं दी है। जिसके कारण इन स्कूलों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है।

इन 8 विकासखंडों के 75 स्कूलों को जारी हुआ नोटिस


— सिवनी विकासखंड के 9 प्राइवेट स्कूल
— कुरई विकासखंड के 8 प्राइवेट स्कूल
— घंसौर विकासखंड के 3 प्राइवेट स्कूल
— बरघाट विकासखंड के 13 प्राइवेट स्कूल
— धनौरा विकासखंड के 7 प्राइवेट स्कूल
— लखनादौन विकासखंड के 2 प्राइवेट स्कूल
— केवलारी विकासखंड के 15 प्राइवेट स्कूल
— छपारा विकासखंड के 18 प्राइवेट स्कूल
यह भी पढ़ें

पिता लग्न लेकर गया और इधर बेटी ने पड़ोसी के साथ की लव मैरिज, मचा हंगामा


नामी स्कूलों ने भी नियमों को तोड़ा

जिन 75 स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें कई नामी स्कूल भी शामिल हैं जिन्होंने किताब, यूनिफार्म, फीस आदि के विषय में पूर्व से ही निर्देशित नियमों का पालन नहीं किया है। जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने बताया कि स्कूल फीस का जो स्ट्रेक्चर है, उसके अनुसार स्कूल प्रबंधन ने कार्य नहीं किया है। नियम अनुसार 10 प्रतिशत के अंदर वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन उसकी जानकारी अभिभावकों को भी होनी चाहिए। नोटिस में फीस वृद्धि का कारण सहित जबाव मांगा गया है।

Hindi News / Seoni / एमपी के इस जिले में 75 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो