सिवनी सहित आसपास के जिले से काफी संख्या में प्रतिदिन लोग जबलपुर, नागपुर जाते हैं। ट्रेन का अधिक विकल्प न होने से लोगों को बस या फिर निजी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा था। शहडोल-नागपुर एवं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से चल रही थी। इससे यात्री समय पर नहीं पहुंच पा रहे थे। अब नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस एवं इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के चलने से यात्री योजना के अनुसार अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे।
इतवारी-रीवा एक्सप्रेस के परिचालन की खबर सुनकर लोग काफी खुश हैं। उनका कहना है कि नवरात्र में वे मैहर में मां शारदा माता के दर्शन कर सकेंगे। टे्रन में स्लीपर बोगी में रिजर्वेशन की स्थिति को देखें तो महज तीन दिनों में 5 एवं 7 अप्रेल की यात्रा के लिए सभी सीट बुक हो चुकी है। अब यात्रियों को वेटिंग टिकट लेना पड़ रहा है। वहीं थर्ड एसी में गुरुवार शाम तक 15 से 20 सीट रिक्त थी।