scriptकिसान को कार की डिक्की में किया बंद, एमपी के सरकारी अधिकारी का वीडियो वायरल | Video viral of government official locking farmer in the trunk of the car in seoni mp | Patrika News
सिवनी

किसान को कार की डिक्की में किया बंद, एमपी के सरकारी अधिकारी का वीडियो वायरल

Video viral: मध्य प्रदेश के सिवनी से जल संसाधन विभाग के एसडीओ की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। यहां वह एक किसान के साथ धक्का-मुक्की, तो दूसरे को अपनी कार की डिक्की में बंद करते हुए नजर आए।

सिवनीFeb 16, 2025 / 03:10 pm

Akash Dewani

Video viral of government official locking farmer in the trunk of the car in seoni mp
Video viral: मध्य प्रदेश के सिवनी में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक सरकारी अधिकारी किसानों के साथ गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम बघेल एक किसान के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो केवलारी विधानसभा के मलारी गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एसडीओ एक किसान की धक्का-मुक्की करते और दूसरे किसान को कार की डिग्गी में बंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि किसान ने नहर का पानी अपने खेत तक पहुंचाने के लिए खुदाई कर दी थी, जिससे जल प्रबंधन प्रणाली प्रभावित हो सकती थी। इस पर एसडीओ राम बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसान को पकड़ लिया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई करने की बजाय स्वयं किसान को सजा देने की कोशिश की। वायरल वीडियो में वह किसान की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, जब दूसरा किसान साइकिल से भागने की कोशिश कर रहा था तब, उन्होंने और उसे कार की डिग्गी में बंद करने कोशिश की।
यह भी पढ़ें
मात्र 7.50 लाख रुपए में मिलेगा फ्लैट, पूरी करनी होगी ये शर्त

एसडीएम बोले – ‘मैं किसी भी हद तक जाऊंगा’

वायरल वीडियो में एसडीओ राम बघेल एक किसान को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि, तुम किसान हो अपनी सीमा में रहो। मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा। वह बोलते हुए सुनाई दिए कि बना लो वीडियो जो करना है, कर लो। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण सहित सभी लोग जल संसाधन विभाग के एसडीओ राम बघेल पर कार्रवाई की मांग कर हैं।
यह भी पढ़ें
Bank Strike : जल्दी निपटा लें सभी काम, इस दिन बंद रहेंगे बैंक

पानी की समस्या से जूझ रहे किसान

बता दें कि, इस घटना से दो दिन पहले सिवनी के बंडोल और कंलारबाकी में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चक्का जाम कर दिया था। किसानों ने सिंचाई विभाग आरोप लगाया कि उनकी लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया। किसानों ने बताया कि उनके क्षेत्र में नहर तो बनी, लेकिन पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। किसानों का आरोप था कि पेंच परियोजना, जो छिंदवाड़ा जिले से शुरू होती है, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। किसानों का कहना है कि वे अब आश्वासन पर भरोसा नहीं करेंगे। वे प्रशासन से लिखित में यह जानना चाहते हैं कि उनके खेतों में पानी कब तक पहुंचेगा। जब तक उन्हें यह जानकारी नहीं मिलती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

Hindi News / Seoni / किसान को कार की डिक्की में किया बंद, एमपी के सरकारी अधिकारी का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो