scriptसीएम हेल्पलाइन प्रकरण को लेकर कलेक्टर सख्त, सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस | Patrika News
सिवनी

सीएम हेल्पलाइन प्रकरण को लेकर कलेक्टर सख्त, सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस

समय सीमा की बैठक में दिए विभिन्न निर्देश, संबंधित अधिकारियों को भी अर्थदंड

सिवनीFeb 18, 2025 / 02:30 pm

ashish mishra

oplus_1026


सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों, न्यायालयीन प्रकरण सहित अन्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान लोक स्वास्थ्य विभाग की शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति न होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना अटेंड किये उच्च स्तर पर पहुंची शिकायतों में संबंधित अधिकारी पर प्रति शिकायत 100-100 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित करने के लिए भी निर्देशित किया है।
बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों की अनुपस्थिति से संबंधित शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने जिले की सभी शासकीय विद्यालयों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। विकासखण्डवार प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जाने के लिए सर्वें कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे कार्य में किसी भी लापरवाही न हो, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पात्रता सूची में शामिल किया जाए तथा अपात्र व्यक्ति का आवेदन निरस्त किया जाए।
लापरवाही पर ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही
बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, आधार सीडिंग सहित पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के ई-केवायसी प्रकरणों के भी तेजी से निराकरण के लिए निर्देशित किया है। जिले में 31 मार्च की स्थिति में शत-प्रतिशत एकल नलजल योजनाओं कार्यों को पूरा करने के लिए पीएचई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी से अपंजीकृत तथा नियम विरूद्ध संचालित किए जा रहे वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है।

Hindi News / Seoni / सीएम हेल्पलाइन प्रकरण को लेकर कलेक्टर सख्त, सीएमएचओ को कारण बताओ नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो