बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, आधार सीडिंग सहित पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के ई-केवायसी प्रकरणों के भी तेजी से निराकरण के लिए निर्देशित किया है। जिले में 31 मार्च की स्थिति में शत-प्रतिशत एकल नलजल योजनाओं कार्यों को पूरा करने के लिए पीएचई विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी से अपंजीकृत तथा नियम विरूद्ध संचालित किए जा रहे वाहनों पर भी सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है।