scriptअवैध शराब को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन | Patrika News
सिवनी

अवैध शराब को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन

जामुनिया क्षेत्र का मामला, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग

सिवनीJan 25, 2025 / 02:46 pm

ashish mishra


सिवनी. लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जामुनिया में अवैध शराब की बिक्री को लेकर शुक्रवार को महिलाएं सडक़ पर उतर आई। उन्होंने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का कहना था कि ग्राम में अवैधानिक तरीके से देशी एवं विदेशी शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिस कारण गांव के युवा एवं आमजन शराब के आदी होकर अपना कामकाज छोडकऱ प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। गांव में अशांति का माहौल व्याप्त है। ऐसे माहौल से सबसे अधिक महिलाएं एवं बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि पूर्व में भी शराब बंदी को लेकर आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं का कहना था कि वह आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही हैं। उन्होंने कलेक्टर संस्कृति जैन ने गांव में तत्काल शराब पर रोक लगाने की मांग की।
आबकारी विभाग कर रहा खानापूर्ति
जिले में बीते कुछ दिनों से आबकारी विभाग की कार्रवाई दिखावा बनकर रह गई है। चंद कार्रवाई करके औपचारिकता निभाई जा रही है।

Hindi News / Seoni / अवैध शराब को लेकर महिलाओं का हल्ला बोल, किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो