scriptभाजपा कार्यालय की बिजली कटी, कार्यकर्ताओं के हाल हुए बेहाल | MP news Electricity of BJP office cut, condition of workers is miserable | Patrika News
शाहडोल

भाजपा कार्यालय की बिजली कटी, कार्यकर्ताओं के हाल हुए बेहाल

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल बीजेपी कार्यालय की बिजली काट ली गई है। कार्यालय पर करीब 60 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है

शाहडोलFeb 21, 2025 / 04:11 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का एक बार फिर से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। कार्यालय पर करीब 60 हजार रुपए का बिल बकाया है। लगातार बढ़ रही राशि के कारण बिजली कनेक्शन ऑटोमैटिक कट गया। यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के शहडोल का बताया जा रहा है। जहां दूसरी बार भाजपा कार्यालय की बिजली काट दी गई है।

बीजेपी कार्यालय में लगा ऑटोमैटिक मीटर


बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीजेपी कार्यालय में ऑटोमैटिक मीटर लगा है। जिसमें लगभग 60 हजार रुपए का बिल बकाया है। इसमें ज्यादा बिल होने के कारण बिजली कट जाती है। हालांकि, इससे पहले भी बीजेपी कार्यालय की बिजली काटी जा चुकी है।
इधर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बिजली कटौती के कारण बैठकें पूरी नहीं हो पा रही हैं। कई मौजूदा बैठकें रद्द करनी पड़ी।

Hindi News / Shahdol / भाजपा कार्यालय की बिजली कटी, कार्यकर्ताओं के हाल हुए बेहाल

ट्रेंडिंग वीडियो