scriptट्रांसपोर्ट नगर के लिए अब बस स्टैण्ड बनने का इंतजार, बिगड़ रही यातायात व्यवस्था | Patrika News
शाहडोल

ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अब बस स्टैण्ड बनने का इंतजार, बिगड़ रही यातायात व्यवस्था

पिछले कई वर्षों से चल रही तैयारी, आवंटित नहीं हो पाई जमीन

शाहडोलFeb 20, 2025 / 11:55 am

Kamlesh Rajak

पिछले कई वर्षों से चल रही तैयारी, आवंटित नहीं हो पाई जमीन
शहडोल. शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर की परिकल्पना अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इसे लेकर पिछले एक दशक से कार्ययोजना बनाई जा रही है, लेकिन नगर पालिका इसे मूर्त रूप नहीं दे पाया है। सडक़ किनारे लगने वाली दुकानों की वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्ग के किनारे बड़े-बड़े वाहनों का सुधार कार्य होने की वजह से आए दिन जाम की स्थितियां निर्मित हो रही हैं। इससे शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। शहर में बढ़ते घनत्व व यातायात दबाव को देखते हुए शहर से बाहर ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने की महती आवश्यकता महसूस की जा रही है। नगर के मास्टर प्लान में भी कोटमा में ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण प्रस्तावित हैं। इसे लेकर अब तक न तो किसी ने पहल की है और न ही प्रस्ताव के आगे फाइल ही बढ़ पाई है।
बस स्टैण्ड के लिए कर रहे इंतजार
नगर पालिका अब ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के पहले नया बस स्टैण्ड बनाने की बात कह रहा है। नगर पालिका का कहना है कि बस स्टैण्ड के लिए चिन्हित भूमि के पास ही ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित है। बस स्टैण्ड के लिए कोटमा में 11 एकड़ भूमि चिन्हित है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। नया बस स्टैण्ड निर्माण होने के बाद ही ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। ऐसे में काफी समय लग जाएगी, तब तक स्थितियां और बिगडऩे लगेगी।
उपलब्ध नहीं हो रही जमीन
नगर पालिका ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए कोटमा में बस स्टैण्ड के समीप ही भूमि चिन्हित की थी। भूमि आवंटन न होने की स्थिति में आगे की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। इसके लिए नगर पालिका को लगभग 10-12 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। भूमि
एलाट होने के बाद ही ट्रांसपोर्ट नगर के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल पाएगी।
दो पंचवर्षीय से तैयार हो रहा प्रस्ताव
नगर के मुख्य मार्गों के किनारे सजने वाली वाहन रिपेयरिंग की दुकानों को शहर से बाहर व्यवस्थित करने की कार्ययोजना पिछले एक दशक से बन रही है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी के कार्यकाल में बाणगंगा तिराहा के पास ट्रांसपोर्ट नगर बनाए जाने प्रस्ताव रखा गया था। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब जब बस स्टैण्ड को कोटमा में शिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाई गई तो इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाना भी प्रस्तावित किया गया है, लेकिन अभी तक न इसकी कोई कार्ययोजना बनी और न ही इस ओर कोई ध्यान ही दे रहा है।
इसलिए आवश्यक है ट्रांसपोर्ट नगर
नगर में कहीं भी बड़े वाहनों के खड़े होने व इनके मरम्मत के लिए स्थान चिन्हित नहीं है। शहर के बाईपास से बगिया होटल के बीच, रीवा रोड में, नगर के अंदर कई जगहों पर इन वाहनों की रिपेयरिंग की अलग-अलग दुकानें सजती है। इनकी वजह से यातायात का दबाव बढ़ जाता है। सडक़ किनारे दुकानें होने की वजह से जाम की स्थितियां निर्मित होती है। यहां तक कि बस स्टैण्ड में ही बसों को खड़ा कर सुधार कार्य किया जाता है। इससे स्थितियां बिगडऩे लगती हैं। ट्रांसपोर्ट नगर व्यवस्थित हो तो शहर में भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित नहीं होगी। बड़े वाहनों के खड़े होने के लिए समुचित जगह मिल जाएगी।
इनका कहना
ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित है, बस स्टैण्ड के समीप ही भूमि चिन्हित की गई थी। भूमि आवंटन न हो पाने की वजह से प्रक्रिया अधर में लटक गई है। भूमि मिलने के बाद भी आगे की स्वीकृति मिल पाएगी।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ शहडोल

Hindi News / Shahdol / ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अब बस स्टैण्ड बनने का इंतजार, बिगड़ रही यातायात व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो