टायर में सरिया देख मचा हड़कंप
घटना थाना जैतीपुर क्षेत्र के अंतर्गत नवादा गांव की है। वहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वह अपने काफिले के साथ लौटने लगे, तभी उनकी नजर अपनी गाड़ी के अगले टायर पर पड़ी। टायर में सरिया घुसी हुई थी, जिसे देखकर वह चौंक गए और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस बल की मौजूदगी में गंभीर चूक
विधायक के अनुसार, सरिया को संभवतः गर्म कर टायर में डाला गया था जिससे वह पंचर हो जाए और किसी दुर्घटना की आशंका भी उत्पन्न हो सकती थी। उनका कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर पहले से ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद था, फिर भी ऐसी घटना का होना सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाता है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया और मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक जलवेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर उसे पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उसे मामले में पूछताछ कर रही है।
विधायक वीर विक्रम सिंह ने इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती हैं और अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।