script12वीं पास महिला ‘डॉक्टर’ बनकर कर रही थी प्रसव, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा | 12th pass woman was doing deliveries pretending to be a doctor exposed in police and health department raid in shajapur | Patrika News
शाजापुर

12वीं पास महिला ‘डॉक्टर’ बनकर कर रही थी प्रसव, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

health department raid: मध्य प्रदेश के शाजापुर में 12वीं पास महिला बिना डिग्री के क्लीनिक चला रही थी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एलोपैथिक दवाइयां और चिकित्सा उपकरण जब्त किए गए।

शाजापुरMar 31, 2025 / 11:32 am

Akash Dewani

12th pass woman was doing deliveries pretending to be a doctor exposed in police and health department raid in shajapur
health department raid: मध्य प्रदेश के शाजापुर की शुजालपुर सिटी में सिविल अस्पताल परिसर के पीछे वार्ड नंबर 3 में एक महिला बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चला रही थी। मरीजों का इलाज एलोपैथिक दवाइयों से किया जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि बिना डिग्री के ही क्लीनिक में प्रसव भी कराए जा रहे थे। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस और राजस्व विभाग के सहयोग से छापा मारा।

क्लीनिक से मिला मेडिकल सामान का खजाना

छापे के दौरान टीम को एक प्रसूता भी मिली, जिसका प्रसव रविवार को ही कराया गया था। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान क्लीनिक से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और चिकित्सा उपकरण बरामद हुए, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया। स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मोबाइल पर LIVE देखते रह गए पिता, फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा

निजी अस्पतालों का अनुभव, पर डिग्री नदारद

तलुत जहां परसीद खां, जो मलकपुरा में किराए के कमरे में यह क्लीनिक चला रही थी, केवल 12वीं तक पढ़ी है। उसने शुजालपुर के दो निजी अस्पतालों में बिना डिग्री के काम किया है। छापे के समय एक प्रसूता शाहीन बी पति रईस खान भी मिली, जिसका प्रसव बिना सर्जरी के कराया गया था और मृत शिशु को परिजनों को सौंप दिया गया था। प्रसूता को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

क्लीनिक पर ताला, पुलिस को लिखी जाएगी चिट्ठी

अवैध क्लीनिक के संचालन के बाद विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी डॉ. तेजपालसिंह जादौन ने बताया कि शाजापुर महिला के बयान के अनुसार, उसने निजी अस्पतालों में काम करते हुए अनुभव प्राप्त किया था। अब इन निजी अस्पतालों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बिना डिग्री के क्लीनिक चलाने और उपचार करने के मामले में पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जा रही है।

Hindi News / Shajapur / 12वीं पास महिला ‘डॉक्टर’ बनकर कर रही थी प्रसव, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

ट्रेंडिंग वीडियो