किराना दुकानदार और सेल्समैन हुए झांसे का शिकार
सिटी मंडी रोड स्थित नीलकंठेश्वर कॉलोनी निवासी गोविंद परमा, जो किराने के सामान का सेल्समैन है, इस ठगी का शिकार हुआ। घटना बुधवार दोपहर की है जब वह इमरान खान की किराना दुकान पर पहुंचा। वहां एक अज्ञात व्यक्ति मिला, जिसने खुद को आईटीसी कंपनी का कर्मचारी बताया। इमरान ने भी पुष्टि की कि उसने एक साल पहले इस व्यक्ति से सामान खरीदा था, जिससे गोविंद को भरोसा हो गया। भरोसा बढ़ाया और 29 हजार ठगे
ठग ने गोविंद को भरोसा दिलाने के लिए कहा कि उसकी गाड़ी मंडी बस स्टैंड पर सिगरेट से भरी खड़ी है। फिर वह गोविंद को कन्या शाला स्कूल के पास उतारकर थोड़ी देर में लौटने का नाटक किया। जब वह दोबारा आया तो उसे लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और 29 हजार रुपए अग्रिम भुगतान ले लिया। कुछ देर बाद ठग एक बोरी लेकर आया और उसे थमाकर वहां से रफूचक्कर हो गया।
बोरी खोली तो उड़े होश
जब गोविंद ने बोरी खोली तो उसमें सिगरेट की जगह पत्थर और खाली खोखे रखे थे। ठगी का एहसास होते ही उसने पुलिस को शिकायत दी। उसके पास ठग के साथ बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिससे पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ठग एचएफ डीलक्स बाइक से आया था। पुलिस अब इस शातिर ठग की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। वहीं, व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भी ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।