scriptसस्ती सिगरेट की जगह मिले पत्थर और खाली खोखे, दुकानदार से हजारों की ठगी | thug cheated youth of Rs 29000 by claiming to be an employee of the reputed cigarette manufacturing company in shajapur | Patrika News
शाजापुर

सस्ती सिगरेट की जगह मिले पत्थर और खाली खोखे, दुकानदार से हजारों की ठगी

thug cheated: मध्य प्रदेश के शाजापुर में ठग ने सस्ते दामों में सिगरेट देने का झांसा देकर बोरी में पत्थर और खाली सिगरेट के खोखे थमा कर फरार हो गया।

शाजापुरApr 03, 2025 / 01:01 pm

Akash Dewani

thug cheated youth of Rs 29000 by claiming to be an employee of the reputed cigarette manufacturing company in shajapur
thug cheated: मध्य प्रदेश के शाजापुर के शुजालपुर शहर में ठगी का एक नया तरीका सामने आया, जहां एक शातिर ठग ने खुद को देश की प्रतिष्ठित सिगरेट निर्माता कंपनी का कर्मचारी बताकर स्थानीय युवक को हजारों रुपए का चूना लगा दिया। ठग ने सस्ते दामों में सिगरेट देने का झांसा देकर पैसों की डील पक्की की और बदले में बोरी में पत्थर और खाली सिगरेट के खोखे थमा कर फरार हो गया।

किराना दुकानदार और सेल्समैन हुए झांसे का शिकार

सिटी मंडी रोड स्थित नीलकंठेश्वर कॉलोनी निवासी गोविंद परमा, जो किराने के सामान का सेल्समैन है, इस ठगी का शिकार हुआ। घटना बुधवार दोपहर की है जब वह इमरान खान की किराना दुकान पर पहुंचा। वहां एक अज्ञात व्यक्ति मिला, जिसने खुद को आईटीसी कंपनी का कर्मचारी बताया। इमरान ने भी पुष्टि की कि उसने एक साल पहले इस व्यक्ति से सामान खरीदा था, जिससे गोविंद को भरोसा हो गया।
यह भी पढ़ें

गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे का बड़ा एलान, तीन स्पेशल ट्रेनों की दी सौगात

भरोसा बढ़ाया और 29 हजार ठगे

ठग ने गोविंद को भरोसा दिलाने के लिए कहा कि उसकी गाड़ी मंडी बस स्टैंड पर सिगरेट से भरी खड़ी है। फिर वह गोविंद को कन्या शाला स्कूल के पास उतारकर थोड़ी देर में लौटने का नाटक किया। जब वह दोबारा आया तो उसे लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और 29 हजार रुपए अग्रिम भुगतान ले लिया। कुछ देर बाद ठग एक बोरी लेकर आया और उसे थमाकर वहां से रफूचक्कर हो गया।

बोरी खोली तो उड़े होश

जब गोविंद ने बोरी खोली तो उसमें सिगरेट की जगह पत्थर और खाली खोखे रखे थे। ठगी का एहसास होते ही उसने पुलिस को शिकायत दी। उसके पास ठग के साथ बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जिससे पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ठग एचएफ डीलक्स बाइक से आया था। पुलिस अब इस शातिर ठग की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। वहीं, व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भी ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Shajapur / सस्ती सिगरेट की जगह मिले पत्थर और खाली खोखे, दुकानदार से हजारों की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो