बताया गया है कि शिवपुरी रोड स्थित किराना व्यापारी पूरणचंद मंगल के पुत्र हर्ष मंगल सुबह 6 बजे दुकान जाने के लिए तैयार हो रहे थे और बालों में कंघी कर रहे थे, तभी अचानक वे गिर पड़े और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े –
रेलवे स्टेशन की घड़ी बदलो, 5 लाख रुपए जीतो! ऐसे जीत सकते है ये रकम…. 4 मार्च को भी हर्ष हुआ था बेहोश
मृतक युवक के पारिवारिक मित्र पंकज गर्ग ने कि गत 4 मार्च को भी हर्ष अचानक इसी तरह गिरकर बेहोश हो गए थे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, दवाइयां आदि दी गई तो सही हो गए। इसके बाद हम उन्हें कोटा दिखाकर लाए, लेकिन वहां न तो हॉर्ट की कोई प्रॉब्लम बताई और न ही अन्य कोई बीमारी। हालांकि, पिछले 2 माह में हर्ष को कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन गुरुवार को अचानक ये हादसा हो गया।