scriptडेढ़ माह में ज्वाला और उसके शावकों ने नाप लिया पूरा कूनो | Cheetah Jwala and her cubs measured the whole of Kuno national park latest Update | Patrika News
श्योपुर

डेढ़ माह में ज्वाला और उसके शावकों ने नाप लिया पूरा कूनो

Cheetah in Kuno Natioal Park: 21 फरवरी को खुले जंगल में छोड़ी गई थी ज्वाला फैमिली, दो बार पार्क से भी निकल चुकी बाहर
श्योपुर,

श्योपुरApr 08, 2025 / 10:22 am

Sanjana Kumar

Cheetah in Kuno national park

ज्वाला और उसके 4 शावक, डेढ़ माह में ज्वाला और उसके शावकों ने नापा पूरा कूनो

Cheetah in Kuno National Park: पहले श्यामपुर के निकट गाय का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पथराव करने और फिर उमरीकला में परात में पानी पीने को लेकर सुर्खियों में कूनो नेशनल पार्क की चीता ज्वाला फैमिली (Cheetah Jwala Family) को अभी खुले जंगल में डेढ़ माह का ही समय हुआ है, लेकिन इन चीतों ने पूरा राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) नाप लिया है। दो बार ये पार्क की सीमा से भी बाहर निकल चुकी है और ज्वाला और उसके 4 शावकों ने लगातार भ्रमण कर कूनो का अधिकांश क्षेत्र नाप लिया। अब ये ज्वाला फैमिली पार्क के क्षेत्र में अपनी अलग टैरेटरी तलाश रही है।

ढाई साल के प्रोजेक्ट चीता में दो बार मां बन चुकी है चीता ज्वाला


कूनो में ढाई साल के प्रोजेक्ट चीता(Project Cheetah in MP) में दो बार मां बन चुकी नामीबियाई मादा चीता ज्वाला (Cheetah Jwala) (नामीबियाई नाम सियाया) को बाड़े से निकालकर उसके 4 शावकों के साथ 21 फरवरी को खुले जंगल में छोड़ा गया था। हालांकि पहले विशेषज्ञों ने ज्वाला के बारे में कहा था कि ये खुले जंगल में सर्वाइव नहीं कर पााएगी, लेकिन अब ये बीते डेढ़ माह में अपने शावकों के साथ लगातार पार्क में भ्रमण कर रही है। ज्वाला फैमिली के पूरे कूनो क्षेत्र में भ्रमण से प्रबंधन भी खुश है। ज्वाला के शावक एक साल से ज्यादा के हैं और वजन में ज्वाला के बराबर हैं। विशेष बात यह है कि 21 फरवरी को इसे अहेरा जोन में छोड़ा गया था, लेकिन पिछले दिनों ये पार्क के बिल्कुल दूसरी ओर विजयपुर के अगरा क्षेत्र और वीरपुर के श्यामपुर क्षेत्र तक पहुंच गई।

…इधर मां से अलग गए आशा के शावक


खुले जंगल में वर्तमान में 17 चीते हैं, जिसमें आशा फैमिली भी है। मादा आशा और उसके 3 शावक 5 फरवरी को खुले जंगल में छोड़े गए थे, लेकिन 3 दिन बाद ही उसके तीनों शावक आशा से अलग हो गए और अलग शिकार करते हुए जंगल में अपनी अलग टेरेटरी बना रहे हैं। तीनों नर शावक हैं, लिहाजा तीनों कोएलिशन में रह रहे हैं। दो दिन पहले ही आशा के ये तीनों शावक अहेरा क्षेत्र में पर्यटकों भी नजर आए थे।

कूनो के खुले जंगल में सभी 17 चीते बेहतर

कूनो के खुले जंगल में सभी 17 चीते बेहतर कर रहे हैं। ज्वाला और उसके 4 शावक तो पिछले डेढ़ माह में पूरा कूनो का जंगल घूम चुके हैं। जबकि आशा के तीनों शावक उससे अलग होकर भ्रमण कर रहे हैं।
उत्तम कुमार शर्मा, एपीसीसीएफ एवं डायरेक्टर, सिंह परियोजना श्योपुर-शिवपुरी

ये भी पढ़ें: एमपी की राजधानी भोपाल अप्रैल में सबसे गर्म, 23 साल का टूटा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: तीन दिन में आ रही स्मार्ट सिटी गाइड लाइन, दिल्ली में हुई समीक्षा में एमपी के 7 शहर शामिल

Hindi News / Sheopur / डेढ़ माह में ज्वाला और उसके शावकों ने नाप लिया पूरा कूनो

ट्रेंडिंग वीडियो