scriptएमपी में जंगल छोड़ इस शहर के पास घूम रहा चीता, दहशत में लोग, देखें वीडियो | MP News Cheetah leaving jungle and roaming in city people in panic watch video | Patrika News
श्योपुर

एमपी में जंगल छोड़ इस शहर के पास घूम रहा चीता, दहशत में लोग, देखें वीडियो

MP NEWS: कूनो नेशनल पार्क से खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों में से एक जंगल से निकलकर शहर में घुसा…।

श्योपुरDec 22, 2024 / 06:35 pm

Shailendra Sharma

cheetah
MP NEWS: मध्यप्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क से खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों में से एक जंगल से निकलर शहरी इलाके में घुस गया है। रविवार की सुबह चीता कॉलेज के पास चहलकदमी करते नजर आया जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शहर में चीते के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है और उन्हें इश बात का डर सता रहा है कि कहीं चीता उनके घर में न घुस आए।
देखें वीडियो-

जंगल छोड़ शहर में घूम रहा चीता

जंगल छोड़कर शहर में चीते के घूमने का जो वीडियो सामने आया है वो रविवार सुबह का है और पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने जब चीते को देखा अपने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में चीता कच्ची सड़क पर भागता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि खुले जंगल में छोड़े गए दोनों चीते वायु और अग्नि अभी अपनी अपनी टेरिटरी बना रहे हैं। हालांकि शहर में घुसा चीता वायु है या फिर अग्नि इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन पर बड़ा अपडेट



लोगों में दहशत

जंगल छोड़ शहर में चीते के घूमने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं कि कहीं चीता उनके घरों में न घुस आए । कॉलेज के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर चीता शहरी इलाके में यूं ही घूमता रहा तो वो पालतू जानवरों को शिकार बना सकता है और छोटे बच्चों पर भी हमला कर सकता है।

Hindi News / Sheopur / एमपी में जंगल छोड़ इस शहर के पास घूम रहा चीता, दहशत में लोग, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो