scriptअपने बच्चों को बचा लिया, खुद डंपर के सामने आ गया पिता, भावुक हो जाएंगे आप… | mp news father Saved his children but himself came in front of dumper, you will get emotional... | Patrika News
श्योपुर

अपने बच्चों को बचा लिया, खुद डंपर के सामने आ गया पिता, भावुक हो जाएंगे आप…

MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कार को बचाने के चक्कर में डंपर पलट गया। जिससे दो बच्चों के पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

श्योपुरFeb 17, 2025 / 03:56 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कार को बचाने के चक्कर में डंपर पलट गया। इसकी चपेट में आने से सड़न किनारे पोहा बेच रहे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह पूरा मामला मामला बारां हाइवे पर ग्राम अजापुरा के पास हुआ है। सुबह तकरीबन 7 बजे नरेश प्रजापति पोहे का ठेला लगाकर अपने दो बच्चों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान कार को बचाने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हो गया।

बच्चों को बचाया पर खुद…


नरेश ने बेकाबू डंपर को अपनी ओर आता देखा तो सबसे पहले उसने बच्चों की पीछे खेत की तरफ धकेल दिया। खुद भी भागने का प्रयास किया, लेकिन उसका पैर फिसल गया। जिसके कारण वह डंपर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर बाहर निकला


पुलिस और ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत की। जिसके बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला गया। ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Sheopur / अपने बच्चों को बचा लिया, खुद डंपर के सामने आ गया पिता, भावुक हो जाएंगे आप…

ट्रेंडिंग वीडियो