scriptएमपी के गांव में रह रहे श्रीदेवी के पति! 1986 में ही कर ली थी शादी, पुण्यतिथि पर देते हैं भोज | OP Mehra of Daduni village of MP calls himself Sridevi's husband | Patrika News
श्योपुर

एमपी के गांव में रह रहे श्रीदेवी के पति! 1986 में ही कर ली थी शादी, पुण्यतिथि पर देते हैं भोज

Sridevi Death Anniversary News सन 1986 में ही उन्होंने एक्ट्रेस से शादी कर ली थी। वोटर लिस्ट में भी श्रीदेवी का नाम अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया था।

श्योपुरFeb 24, 2025 / 03:43 pm

deepak deewan

shridevi2

shridevi2

प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की आज पुण्यतिथि है। निधन के सात साल बाद भी वे अपने फैंस के दिलों में बसी हुई हैं। एमपी के श्योपुर जिले में तो श्रीदेवी के एक ऐसे प्रशंसक हैं जो उनकी याद में ही अपना जीवन बिता रहे हैं। ददुनि गांव के ओपी मेहरा, श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानते हैं। वे बताते हैं कि सन 1986 में ही उन्होंने एक्ट्रेस से शादी कर ली थी। वोटर लिस्ट में भी श्रीदेवी का नाम अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करा लिया था। जब श्रीदेवी की मौत की खबर आई तो वे दुखी हो उठे। उन्होंने बाकायदा मुंडन कराया और मृत्यु भोज भी दिया। श्रीदेवी की पुण्यतिथि Sridevi Death Anniversary पर हर साल पूरे गांव को भोज पर आमंत्रित करते हैं।
ओपी मेहरा, एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के जबर्दस्त फैन हैं। वे श्रीदेवी (Sridevi) की सुंदरता से बहुत प्रभावित हुए और प्रेम करने लगे। यहां तक कि उन्हें अपनी पत्नी के रूप में मानने लगे। श्रीदेवी की मृत्यु की खबर आई तो काफी दुखी हुए। ओपी मेहरा ने बाकायदा अपना मुंडन करवाया, शोक सभा आयोजित की और तेरहवीं भी की जिसमें कन्या भोज कराया।
यह भी पढ़ें: शिवराज, सिंधिया की मंच पर कुर्सी नहीं, बीजेपी की मीटिंग में नीचे की कतार में बैठेंगे बड़े नेता

ओपी मेहरा ने एक्ट्रेस श्रीदेवी के फोटो से शादी की थी। सन 1986 में इस शादी के बाद से वे आज तक अविवाहित ही हैं। मेहरा ने श्रीदेवी के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। गांववाले बताते हैं कि ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत के बाद वे सभी संस्कार निभाए, जो एक पति अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद करता है।
Actress Shridevi
ददुनि गांव में हर साल 24 फरवरी को श्रीदेवी (Sridevi) की पुण्यतिथि Sridevi Death Anniversary सामूहिक भोज आयोजित किया जाता है। सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि भी दी जाती है। ओपी मेहरा बताते हैं कि जब तक मैं जीवित हूं, श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानता रहूंगा। हर साल श्रद्धांजलि सभा और कन्या भोज आयोजित करता रहेंगा।
श्रीदेवी की पुण्यतिथि Sridevi Death Anniversary पर मेहरा उनकी तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाते हैं और मौन धारण कर लेते हैं। श्रीदेवी के लिए उनके दिल में अमिट प्रेम है।

Hindi News / Sheopur / एमपी के गांव में रह रहे श्रीदेवी के पति! 1986 में ही कर ली थी शादी, पुण्यतिथि पर देते हैं भोज

ट्रेंडिंग वीडियो