सभी आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टीआइ जितेन्द्र मावई ने बताया, बीते रोज सूचना मिली थी कि ग्राम करारखेड़ा के मजरा उमरगढ़ा में कुछ लोग खेतों में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे हैं।
217.05 किलो गांजा बरामद
पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कमलेश्वर मंदिर से कुछ दूरी पर जंगल के रास्ते में एक खेत में गांजे की खेती होती हुई मिली। खेत में मौजूद युवक को जब रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सीताराम लोधी निवासी उमरगढ़ा बताया और उसने 10 विस्बा खेत में गांजे के पौधे लगा रखे थे। सीताराम के खेत में से पुलिस ने 217.05 किलो गांजा बरामद किया। इसके बाद पास वाले खेतों से भी पुलिस ने 212.05 किलो व एक अन्य खेत से 184.07 किलो गांजा जब्त किया है। तीनों स्थानों से जब्त किया गया कुल गांजा 613.09 किलो है और इसकी बाजार में कीमत 61 लाख 39 हजार रुपए है। पुलिस ने तीनों स्थानों पर गांजे की खेती करने के आरोप में सीताराम पुत्र देशराज लोधी, बृजेश पुत्र देशराज लोधी व रामनिवास पुत्र सुखलाल आदिवासी निवासी करारखेड़ा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:
‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट तीन लोगों पर कार्रवाई
सटीक सूचना पर करारखेड़ा के उमरगढ़ा में तीन अलग-अलग खेतो से कुल 613.09 किलो गांजा पकड़ा है जो कि 61 लाख रुपए से अधिक का है। तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जहां भी गांजे के खेती होने की सूचना मिलेगी, वहां पर इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी।- जितेन्द्र मावई, थाना प्रभारी पिछोर