scriptएमपी में पति-पत्नी और पड़ोसी के ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस | mp news Sensation spread due to triple murder of husband-wife and neighbor in MP | Patrika News
शिवपुरी

एमपी में पति-पत्नी और पड़ोसी के ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। जहां पति-पत्नी और पड़ोसन की हत्या कर दी गई है।

शिवपुरीDec 30, 2024 / 01:56 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है इस घटना को रविवार की रात में अंजाम दिया गया है। सुबह नाती ने जब दंपति का शव देखा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। तुरंत आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
यह पूरा मामला मायापुर इलाके के राउटोरा गांव की बताई जा रही है। यहां पर सोमवार की सुबह पति सीताराम लोधी, पत्नी मुन्नी बाई और पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस लगातार पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।

मृतकों के जेवरात गायब


बुजुर्ग दंपती गांव के बाहर एक कमरे में दुकान तलाके थे। दोनों महिलाओं के पांव से गहने गायब हैं। इधर, बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सीताराम लोधी के हाथ पांव अच्छे से काम नहीं करते थे। उसे फांसी के फंदे पर झुलाकर सुसाइड दिखाने की कोशिश की गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस


पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है कि दंपती का व्यवहार पड़ोसियों के साथ कैसा था। साथ ही दुश्मनी और आर्थिक रूप स्थिति कैसी थी। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।

Hindi News / Shivpuri / एमपी में पति-पत्नी और पड़ोसी के ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो