Shravasti Crime:
श्रावस्ती जिले के थाना हरदत्तनगर गिरंट के छेदा गांव के रहने वाले दीपू की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी। पत्नी गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात हो जाता था। इस पर उसने कुछ झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिकों से पूछताछ किया। तो उन्होंने बताया कि तुम्हारे पड़ोसियों ने तुम्हारी पत्नी पर भूत- प्रेत का साया कर दिया है। इसलिए तुम्हें अब संतान नहीं होगी। तांत्रिकों की बात को सही मानकर वह पड़ोसी से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश को लेकर एक दिन पड़ोसी के 7 वर्षीय मासूम बेटे को नमकीन खिलाने के बहाने बुला ले गया। एक ढाबली पर ले जाकर उसे नमकीन खिलाया। उसके बाद खेत में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मृत्यु होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी। मासूम की हत्या का खुलासा करने के लिए कई टीम लगाई गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहले खिलाई नमकीन फिर खेत में ले जाकर कर दी हत्या
हत्यारोपी दीपू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेरी शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। मेरे कोई संतान नही थी। मेरी पत्नी दो बार गर्भवती होने के बाद दोनो बार गर्भपात हो गया था। जिससे मै और मेरी पत्नी काफी परेशान रहते थे। इसके उपाय के लिए मैने झाड़-फूंक करने वाले कई लोगो का सहारा लिया। उन लोगो ने बताया कि तुम्हारे पड़ोसियों ने टोटका कराया है। मेरे कोई संतान न होने का कारण मेरे पड़ोसी मेलेराम व उनकी पत्नी पूनम मुझे चिढ़ाते थे। इस बात से नाराज होकर मंगलवार को मेलेराम का लड़का अरुण जो मेरे घर के पास खेल रहा था। मै उसे अपने साथ दुकान ले गया। जहाँ पर उसे नमकीन खरीद कर दिलवायी। फिर अरुण को अपने साथ अरहर के खेत के अन्दर ले जाकर गला दबाकर उसकी उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मैं काफी डर गया। इसलिए घर से भाग गया।
सीओ बोले- 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा आरोपी को भेजा गया जेल
क्षेत्राधिकारी भिनगा ने बताया कि 10 दिसंबर को थाना हरदत नगर में एक 7 वर्षीय बालक की हत्या कर दी गई थी। इसमें अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे। यह बात उसने कुछ तांत्रिकों से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पड़ोसियों ने भूत/ प्रेत का साया कर दिया है। इसी वजह से बच्चे नहीं हो रहे हैं। संतान न होने का पड़ोसी ताना भी मारते थे। इसलिए हमने उनके बेटे अरुण की हत्या कर दी। इनको मिली सफलता एसओजी और पुलिस टीम
एसओजी प्रभारी नितिन यादव, मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह, आरक्षी विरेंद्र यादव, अभिषेक सिंह, रिषभ गौड़थाना हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष शैलकान्त उपाध्याय, वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुर वर्मा, उप निरीक्षक छैल बिहारी, हेड कांस्टेबल नीरजपाल सिंह, जयशीष यादव, मनीषा शर्मा शामिल रहे