Shravasti News:
श्रावस्ती जिले में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे तीन शिक्षक फिर पकड़े गए हैं। सत्यापन में खुलासा होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन्हें बर्खास्त कर दिया है। जिससे शिक्षा विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। वर्ष 2010 से लगातार फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे अब तक 47 शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। इनसे धन रिकवरी की तैयारी की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरे के अभिलेखों के सहारे शिक्षक बनकर तैनाती लेने में सफल रहे तीन शिक्षकों का सत्यापन में खुलासा होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें गिलौला शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिंहनजोत, दिकौली के सहायक अध्यापक भिनगा कोतवाली के ऐलहवा के मजरा धोबियनपुरवा के रहने वाले अरुण कुमार पुत्र रामसेवक जो मौजूदा समय हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कला में प्रधान शिक्षक का नाम शामिल है। विभाग की तरफ से इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था लेकिन इन शिक्षकों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इसके बाद बृहस्पतिवार की देर शाम इन तीनों शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है अब श्रावस्ती जिले में बर्खास्त होने वाले शिक्षकों की संख्या 47 हो गई है
बर्खास्त के साथ-साथ होगी वेतन रिकवरी
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनसे अब तक प्राप्त किए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी उसे हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।