scriptरुला देने वाली तस्वीर…बांस पर बांधा चादर और 3 किमी. तक कंधे पर ले गए शव | mp news Humanity ashamed family carry body of young man on their shoulders for three km | Patrika News
सीधी

रुला देने वाली तस्वीर…बांस पर बांधा चादर और 3 किमी. तक कंधे पर ले गए शव

mp news: फिर सामने आई मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें, शव वाहन न मिलने पर बांस बल्ली के सहारे ले जाना पड़ा युवक का शव…।

सीधीFeb 18, 2025 / 09:32 pm

Shailendra Sharma

sidhi
mp news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें ऐसी हैं जिन्हें देखकर हर किसी के आंसू छलक जाएं। यहां एक युवक की मौत के बाद परिजन को शव वाहन नहीं मिला जिसके कारण परिजन बांस-बल्ली के सहारे शव को कंधे पर तीन किमी. पैदल सफर कर अपने घर तक लेकर पहुंचे। युवक टीबी की बीमारी से ग्रसित था और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।
देखें वीडियो-

सीधी शहर के ऊंची हवेली के रहने वाले युवक छोटेलाल कोल का टीबी की बीमारी से बीती रात जिला अस्पताल में निधन हो गया था। करीब 11 बजे छोटेलाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया जिसके बाद परिजन ने शव वाहन की मांग की। अस्पताल के कर्मचारी ने शव वाहन के ड्राइवर का मोबाइल नंबर परिजन को दे दिया। परिजन ने बात की लेकिन करीब 1 बजे रात तक शव वाहन नहीं आया तो परेशान परिजन एक बांस पर चादर बांधकर युवक का शव उसमें लेकर अपने कंधे पर रखकर तीन किलोमीटर दूर अपने घर ले गए।

यह भी पढ़ें

सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..



जिला अस्पताल में तीन शव वाहन की उपलब्धता है। जिसमें से एक खराब पड़ा है, जबकि दो चालू हालत में है। प्रबंधन द्वारा एक वाहन दिन में तो दूसरा वाहन रात में शव ले जाने के लिए लगाया गया है। मृतक के परिजनों के अनुसार बुधवार की रात अस्पताल परिसर में शव वाहन तो खड़ा था, लेकिन चालक उपलब्ध नहीं हो पाया। वहीं सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी का कहना है कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं दी गई थी। चालक कहीं शव लेकर गया होगा, इसलिए वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया होगा। दो वाहन चालू हालत में हैं, चालक एक ही है, एक नगर पालिका से उधारी की व्यवस्था में लगाया गया है। एक चालक दिन में तो एक रात में रहता है।

Hindi News / Sidhi / रुला देने वाली तस्वीर…बांस पर बांधा चादर और 3 किमी. तक कंधे पर ले गए शव

ट्रेंडिंग वीडियो