सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..
जिला अस्पताल में तीन शव वाहन की उपलब्धता है। जिसमें से एक खराब पड़ा है, जबकि दो चालू हालत में है। प्रबंधन द्वारा एक वाहन दिन में तो दूसरा वाहन रात में शव ले जाने के लिए लगाया गया है। मृतक के परिजनों के अनुसार बुधवार की रात अस्पताल परिसर में शव वाहन तो खड़ा था, लेकिन चालक उपलब्ध नहीं हो पाया। वहीं सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी का कहना है कि इस मामले की जानकारी मुझे नहीं दी गई थी। चालक कहीं शव लेकर गया होगा, इसलिए वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया होगा। दो वाहन चालू हालत में हैं, चालक एक ही है, एक नगर पालिका से उधारी की व्यवस्था में लगाया गया है। एक चालक दिन में तो एक रात में रहता है।