MP NEWS: मध्यप्रदेश के सीधी में एक शातिर भतीजे ने अपने ही चाचा को लाखों रूपए का चूना लगा दिया और चाचा के खाते से 18 लाख 61 हजार रूपए से ज्यादा की रकम पार कर दी। जब चाचा बैंक में पैसे निकालने पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते में पैसे ही नहीं हैं तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने भतीजे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सबूत भी सौंपे हैं और अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।
सिटी कोतवाली थाना इलाके के कोतर कला गांव के रहने वाले 75 साल के भगवानदीन गुप्ता की जमीन रेलवे ने अधिग्रहण की थी और उसके एवज में उन्हें 18 लाख 61 हजार 569 रुपए का मुआवजा दिया था। आरोप है कि मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए भगवानदीन गुप्ता को उनका भतीजा राजेंद्र गुप्ता निवासी कोतर कला गांव खाता खुलवाने मधुसूदन कॉप्लेक्स स्थिति एक्सिस बैंक ले गया था। जहां खाता खुलवाते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाया व चेकबुक तथा एटीएम अपने पास रख लिए।
भगवानदीन गुप्ता के इसी खाते में रेलवे ने मुआवजे की राशि ट्रांसफर की थी। पैसे आने के बाद शातिर भतीजे राजेंद्र गुप्ता ने अपने बेटे के नाम कार फाइनेंस करवाई और पांच-पांच लाख रुपए खाते से निकाल लिए। इस तरह अलग-अलग किस्त में पूरी राशि 18 लाख 61 हजार 569 रुपए भतीजे ने खाते से निकाल ली। इधर जब भी भगवान दीन एटीएम व चेकबुक मांगता तो भतीजा राजेन्द्र ये कह कर टाल देता कि पैसों का क्या करोगे जब जरूरत हो तो बता देना हम निकाल कर दे देगें।
पीड़ित भगवानदीन ने बताया कि उनकी तबीयत खराब हुई तो वो 31 जनवरी 2025 को पैसे निकालने बैंक पहुंचे तब पता चला कि उनके खाते में तो पैसे ही नहीं हैं। बैंक से इस्टेटमेंट निकाला गया तो पता चला कि राजेंद्र गुप्ता द्वारा पूरी राशि आहरित कर ली गई है। जिसके बाद पीड़ित ने भतीजे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित भगवानदीन के मुताबिक उनका नाती विनोद गुप्ता उनकी मदद कर रहा था जिसे आरोपी भतीजा राजेन्द्र फोन कर धमका रहा है जिसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस थाने में दी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।