scriptBlind Murder: 10 वर्षीय मासूम की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, दो साथियों पर शक | 10-year-old innocent murdered by crushing his head with a stone, suspicion on fellow children10-year-old innocent murdered by crushing his head with a stone, suspicion on fellow children | Patrika News
सीकर

Blind Murder: 10 वर्षीय मासूम की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, दो साथियों पर शक

सीकर/जीणमाता. राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता थाना इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चे की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। जीणमाता थाने से 200 मीटर दूर खंडहरनुमा धर्मशाला में शाम को उसका शव दिखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड […]

सीकरMar 02, 2025 / 10:13 pm

Sachin


सीकर/जीणमाता. राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता थाना इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चे की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। जीणमाता थाने से 200 मीटर दूर खंडहरनुमा धर्मशाला में शाम को उसका शव दिखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।सबूत जुटाने के लिए डॉग स्क्वॉड व एफएसएल की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो बच्चों को हिरासत में लिया है। जीणमाता पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गुजरात निवासी महिला मजदूर निर्मला के बेटे सुनील के रूप में हुई है।

कुचला हुआ था सिर

बच्चे का शव वीभत्स हालत में मिला। उसका सिर कुचला हुआ था। मुंह, नाक व सिर से खून निकल जमीन पर फैला हुआ व छाती पर पट्टीनुमा दो फीट लंबा पत्थर रखा हुआ था। खून के छींटे आसपास दीवार तक लगे हुए थे।

सफाईकर्मी ने देखा तो दी सूचना

जीणमाता थाना पुलिस ने बताया कि सफाईकर्मी मनोज वाल्मीकि शाम करीब 4.30 बजे खंडहर में गया था। तभी उसने बच्चे का लवलुहान शव देखा। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। खाटू मेले से थानाधिकारी दिलीपसिंह भी तुरंत आए।

दो बच्चे हिरासत में

पुलिस ने मामले में दो बच्चों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। दोनों मृतक के साथ रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इनमें एक बच्चा भागने की फिराक में भी था। उसे पुलिस ने रैवासा में बस में पकड़ा। घटना के बाद मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Sikar / Blind Murder: 10 वर्षीय मासूम की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, दो साथियों पर शक

ट्रेंडिंग वीडियो