Sikar News: 31 करोड़ की लागत से बनी पहली सैन्य अकादमी पर 2 साल से ताला, अटके एडमिशन प्रोसेस, जानें क्या बोले कलक्टर
Rajasthan News: एकेडमी में 12वीं पास युवाओं को दाखिला मिलना है। यहां दाखिले के बाद युवा एनडीए व सीडीएस की तैयारी कर सकेंगे। शुरूआत में सैन्य अकादमी में 100 सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद सीटों में इजाफा हो सकेगा।
Maharao Shekhaji Military Academy: अकादमी में प्रदेश के युवाओं का दाखिले का सपना दो साल से टूट रहा है। लगभग 31 करोड़ की लागत से सैन्य अकादमी के तैयार होने के बाद भी सरकार की ओर से महाराव शेखाजी सैन्य अकादमी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। इस कारण युवाओं को मजबूरी निजी एकेडमी में तैयारी के लिए दाखिला लेना पड़ रहा है। एकेडमी के लिए स्टाफ, पेयजल समस्या और सम्बद्ध स्कूल का फैसला नहीं होने की वजह से पिछले दो साल से महाराव शेखाजी एकेडमी में दाखिले की प्रक्रिया अटकी हुई है। गौरतलब है कि दो मार्च 2019 में जीणमाता के पास मोहनुपरा गांव में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी का शिलान्यास हुआ था। एकेडमी के लिए केन्द्र व राज्य सरकार दोनों ने बजट दिया है।
एकेडमी में 12वीं पास युवाओं को दाखिला मिलना है। यहां दाखिले के बाद युवा एनडीए व सीडीएस की तैयारी कर सकेंगे। शुरूआत में सैन्य अकादमी में 100 सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद सीटों में इजाफा हो सकेगा।
इन वजहों से नहीं खुल पाई अकादमी
एकेडमी के लिए स्टाफ लगाने की गाइडलाइन राज्य सैन्य अकादमी के लिए स्टाफ सरकार स्तर से जारी होनी है। लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो सका कि इसमें स्टाफ डेपुटेशन पर लगेगा या नियमित भर्ती होनी है। इस वजह से शिक्षा विभाग ने इस प्रोजेक्ट की शुरूआत नहीं की है।
पेयजल समस्या: मोहनपुरा इलाके में पेयजल की काफी समस्या है। यहां पेयजल के क्या इंतजाम होगे इसके लिए भी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से समाधान नहीं निकाला गया है। इस वजह से एकेडमी के संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है।
सम्बद्ध स्कूल : एक सरकारी स्कूल से एकेडमी का एमओयू भी होना है। सम्बद्ध स्कूल व प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के दाखिले की गाइडलाइन जारी नहीं होने की वजह से एकेडमी से ताला नहीं खुल पा रहा है। शिक्षा विभाग का तर्क है कि अभी तक आरएसआरडीसी ने भवन सुपुर्द भी नहीं किया है।
जल्द सुलझाएंगे पेंचः कलक्टर
महाराव शेखाजी सैन्य अकादमी के संचालन में जो दिक्कत आ रही है उनके समाधान की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द तकनीकी मामलों को सुलझाकर सैन्य अकादमी का संचालन किया जाएगा।
-मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर, सीकर
Hindi News / Sikar / Sikar News: 31 करोड़ की लागत से बनी पहली सैन्य अकादमी पर 2 साल से ताला, अटके एडमिशन प्रोसेस, जानें क्या बोले कलक्टर