scriptदादी को दिखाने जा रहे युवक के साथ मारपीट की, आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
सीकर

दादी को दिखाने जा रहे युवक के साथ मारपीट की, आरोपी गिरफ्तार

अपनी दादी के दिखाने जा रहे युवक के साथ दूसरे लड़के राजीव सोनी ने बाइक सामने लगाकर मारपीट की और गाली-गलौच की

सीकरJun 29, 2025 / 01:20 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. अपनी दादी के दिखाने जा रहे युवक के साथ दूसरे लड़के राजीव सोनी ने बाइक सामने लगाकर मारपीट की और गाली-गलौच की। पीड़ित के चेहरे पर चोटें आई है और झगड़े का सारा घटनाक्रम देखकर पीड़ित की दादी की तबियत अधिक खराब हो गई। मारपीट व गाली-गलाैच का सारा घटनाक्रम कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। राहुल के पिता संदीप सोनी ने एसपी को ज्ञापन देकर थाना में मामला दर्ज करवाया है। उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है

संबंधित खबरें

बीमार दादी को हॉस्पिटल दिखाने जा रहा था –

उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार संदीप निवासी आनन्नद नगर ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। मामले के अनुसार 23 जून को दोपहर को समय करीब 2.15 बजे पीड़ित का बेटा राहुल सोनी अपनी दादी को डॉक्टर को दिखाने जा रहा था। रास्ते में अपने दोस्त पियूष शर्मा को साथ लेने के लिए उसके घर की तरफ जा रहा था। राहुल बोलता बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो राजीव सोनी पुत्र प्रदीप सोनी निवासी आनन्द नगर, मोरों की गली, सीकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। उसने बाइक राहुल की कार के आगे लगा दी और राहुल को कार स उतारकर मारपीट करने लगा। आरोपी ने गाली-गलौच की।

राहगीरों के समझाने पर भी नहीं माना आरोपी-

झगड़ा होता देखकर राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने समझाने का प्रयास किया। राहगीरों की ओर से बीच बचाव करने के बाद भी आरोपी राजीव नहीं माना और मारपीट करता रहा। पीड़ित संदीप को सूचना मिलने पर वह अपने जानकार के साथ वहां पहुंचा तो आरोपी वहां से भाग छूटा। राहुल के चेहरे व शरीर पर चोटें आई है। सारा घटनाक्रम कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने आरोपी राजीव सोनी को शांतभंग में गिरफ्तार किया। उद्योग नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Sikar / दादी को दिखाने जा रहे युवक के साथ मारपीट की, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो